Bhanupratappur : एल योजना के लाभ से वंचित हो रहे ग्रामीण…

Bhanupratappur : एल योजना के लाभ से वंचित हो रहे ग्रामीण...

Bhanupratappur : एल योजना के लाभ से वंचित हो रहे ग्रामीण…

सिंचाई विभाग के बड़े अधिकारी के रवैये नाराज कर्मचारी

भानुप्रतापपुर। सिंचाई विभाग कांकेर के बड़े साहब एन के चौहान के अभद्र रवैये के चलते कर्मचारियों में नाराजगी है वही शासकीय योजना का लाभ भी विगत दो वर्षों से
क्षेत्र के ग्रामीणों को नही मिल रहा है।

Washington December 21 : युनिवर्सिटी में लड़कियों की पढ़ाई पर लगेगी रोक! अमेरिका ने की तालिबानी फैसले की निंदा

बता दे कि जल संसाधन संभाग कांकेर में विगत दो वर्षों से कार्यपालन अभियंता एन के चौहान पदस्थ है। उनके द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति उचित व्यवहार नही किया जाता है। जिससे निचले स्तर के कर्मचारी में नाराजगी साफ तौर पर देखी जा सकती है। वही कांकेर जिले के अंतर्गत विभागीय स्तर से विगत दो वर्षों से कोई भी जनहित कार्य क्रियान्वित नही हो पा रहे है।

https://jandhara24.com/news/133020/pathans-second-song/

कार्य हो रहे प्रभावित

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार

1. पूरे कांकेर जिले के कन्वर्जेस (DMF+NAREGA) के कार्य लगभग 30
कार्य निरस्त किए गए है।
2. कार्य आदेश के अभाव में मनरेगा कार्य भी प्रारम्भ नही हो पा रहे है।
3. प्रशासकीय स्वीकृति एवं तकनिकी स्वीकृति आदेश देने के लिए भी आनाकानी
करते है ।
4. कर्मचारीयों के खाता में अवकाश रहने के बावजूद भी आवकाश स्वीकृत नही


करते एवं अवकाश के लिए आवेदन करने पर उचित कारण की मांग करते है।
और गुमराह करते है।
5. अधिकारी / कर्मचारियों का गोपनीय प्रतिवेदन नहीं भेजा रहा है।
6. क्षेत्र के विकास एवं रोजगार मुलक कार्य बहुत ही प्रभावित हुए है।
एवं श्री एन के चौहान प्रभारी कार्यपालन अभियंता जल संसधन संभाग कांकेर में
जब से पदस्थ हुए है तब से कांकेर जिले के जल संसाधन विभाग के पूरे कार्य


प्रभावित हुआ है । एवं इनके कार्य प्रणाली से विभाग के समस्त कर्मचारी,अधिकारी नखुश है। कांकेर जिले के अंतर्गत अभी ब्लाक के सिंचाई विभाग के कर्मचारी विरोध में कालीपट्टी लगाकर कार्य कर रहे है, वही मांग पूरी नही होने की स्थिति में 27 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किये जाने का निर्णय लिया गया है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU