Bhansi ITI समस्याओं को लेकर एनएमडीसी प्रबंधक से मिले अरविन्द कुंजाम और अजय तेलाम

Hospital

असीम पाल

Bhansi ITI समस्याओं को लेकर एनएमडीसी प्रबंधक से मिले अरविन्द कुंजाम और अजय तेलाम

Bhansi ITI दंतेवाड़ा। भांसी आईटीआई में कम्प्यूटर कोपा क्लास की सुविधा नहीं है। हमारे गांव के अधिकांश बच्चे कम्प्यूटर कोपा क्लास में पढ़ने के इच्छुक है। भांसी आईटीआई में कम से कम 10 कम्प्यूटर उपलब्ध कराते हुए कोपा कम्प्यूटर क्लास चालू किया जाए !

वर्तमान में बस गीदम आईटीआई में ही संचालित जो की बचेली किरंदुल के छात्रों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता भांसी आईटीआई मै कोपा क्लास खुलवाया जाए !

Bhansi ITI  ग्राम भांसी, गमावाड़ा, धुरली, बड़े कमेली, नेरली, पोरो कमेली के बच्चे, बचेली स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, शिखर बाल विद्यालय एवं प्रकाश विद्यालय में अध्ययन करने हेतु रोज आना-जाना करते हैं। इन बच्चों को आने-जाने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। अतः आपसे निवेदन है कि उक्त गांवों से रोज बचेली आने-जाने हेतु एक बस सुविधा उपलब्ध कराए जिससे की शिक्षा के क्षेत्र मै विकास हों !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU