Betul Madhya Pradesh : नहाने के दौरान…नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत….

Betul Madhya Pradesh : नहाने के दौरान...नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत....

Betul Madhya Pradesh : नहाने के दौरान…नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत….

Betul Madhya Pradesh :  बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बैतूल जिले में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत होने की घटना सामने आई है। वहीं झाड़ियों मे फंसने से 1 बच्चे की जान बच गई।

Betul Madhya Pradesh : नहाने के दौरान...नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत....
Betul Madhya Pradesh : नहाने के दौरान…नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत….

https://jandhara24.com/web-stories/world-food-safety-day-2023-know-why-world-food-safety-day-is-celebrated/

Betul Madhya Pradesh : तीनों बच्चों का रेस्क्यू कर बाहर निकालने के बाद उनका पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया है। घटना साईखेड थाना क्षेत्र के ढोढरा मोहार गांव के पास स्थित खरपड़ा नदी की है। जहां कल शाम के समय गोंडी गौला निवासी 11 वर्षीय आर्यन, ढोढरा मोहार निवासी 6 वर्षीय आयुष, 10 वर्षीय हिमांजय और 8 वर्षीय शिवम नहाने के लिए गए थे।

तीनों बच्चों के शवों का कराया गया पोस्टमार्टम

इसी दौरान वे गहरे पानी में जाने के कारण आर्यन,आयूष और हिमांजय,डूबने लगे, तीनों गहरे पानी में डूबने लगे इन तीनों को डूबता देख शिवम ने नदी के किनारे स्थित झाड़ियां पकड़ कर अपनी जान बचाई और किनारे पहुंच कर तीनो के पानी में डूबने की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी,

Congress Divisional Conference : कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन आज बिलासपुर में

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय तैराकों की मदद से तीनों बच्चों के शवों को निकलवाकर पंचनामा कार्यवाही करते हुए शवों को पीएम के लिए मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया था। जहां आज तीनों का पीएम करवाने के बाद शवों को अंतिम क्रिया के लिए परिजनों को सौंपा गया है

Betul Madhya Pradesh : नहाने के दौरान...नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत....
Betul Madhya Pradesh : नहाने के दौरान…नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत….

बताया जा रहा कि जिस समय तीनों बच्चे नदी में नहाने गए थे। उस समय तीनों बच्चों के परिजन काम पर दूसरे स्थान पर गए हुए थे। घटना की जानकारी लगने पर तीनों बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे।

उन्हें इस बात का पता ही नहीं था कि बच्चे कब नदी में नहाने चले गए थे। ब्लाक मेडिकल आफिसर ने बतलाया की साईखेड़ा थाना क्षेत्र से तीन बच्चों के शवों का पीएम करवाया गया है। पुलिस और परिजनों के अनुसार तीनों बच्चों की डूबने से मौत हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU