Best Journalist Award सक्ती जिले के पत्रकार योमप्रकाश लहरे नागपुर में बेस्ट जर्नलिस्ट अवार्ड से हुए सम्मानित…..

Best Journalist Award

Best Journalist Award समता साहित्य अकादमी के तत्वावधान में टीचर्स डे नेशनल कान्फ्रेंस नेशनल व इंटरनेशनल कान्फ्रेंस का हुआ आयोजन

Best Journalist Award सक्ती ! छत्तीसगढ़ प्रदेश के 33 वां नया जिला जो कि आज से तीन दिन पहले ही 9 सितंबर 2022 को ही अस्तित्व में आया है। उस सक्ती जिले के पत्रकार योम प्रकाश लहरे नागपुर महाराष्ट्र में बेस्ट जर्नलिस्ट 2022 नेशनल अवार्ड से सम्मानित किए गए हैं।

CG Bemetara News Today भाजपा जिला मंत्री रीना साहू के नेतृत्व में चलाया गया नशा मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान

Best Journalist Award उन्हें यह सम्मान समता साहित्य अकादमी (भारत) रजिस्ट्रेशन नं. एफ-12028(य) ने उन्हें अनकी सकरात्मक पत्रकारिता के जरिए बहुजन समाज में लोगों के बीच शैक्षणिक व सामाजिक जागरूकता फैलाने के लिए प्रदान किया गया है। विदित हो कि पत्रकार योमप्रकाश लहरे साल 2015 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।

Best Journalist Award वे छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोकप्रिय हिन्दी दैनिक अमृत संदेश में बीते आठ साल से बतौर संवाददाता कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा श्री लहरे युथ गाईडेंस क्लब के जरिए ग्रामीण परिवेश में बच्चों को पढ़ाई लिखाई तथा कैरियर मार्गदर्शन करने के अलावा शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ जनजागरूकता के कार्यों में लगे हुए हैं।

Best Journalist Award इसके अलावा श्री लहरे छत्तीसगढ़ के महान संत गुरू बाबा घासीदास जी के मनखे-मनखे एक बरोबर के समतामूलक विचारधारा पर आधारित सतनाम संदेश को सत्यम झंकार पंथी लोकनृत्य दल के सदस्य के रूप में जन-जन तक पहुंचाने के कार्य भी कर रहे हैं।

Best Journalist Award वहीं पूर्व में भी पत्रकार श्री लहरे को कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं उनमें भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली की ओर से बाबा साहब डा. अंबेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड, मौलाना मोहम्मद बाकिर पत्रकारिता अवार्ड, प्राईड आफ छत्तीसगढ़, कला शिखर का सर्वोच्च अलंकरण, के अलावा सूर्यांश महामहोत्सव के सामाजिक मंच से तत्कालीन कलेक्टर ओ. पी. चौधरी के हाथों उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान के अलावा सतनाम महा महोत्सव के मंच से संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े तथा विधायक डा. खिलावन साहू के हाथों सामाजिक सम्मान पा चुके हैं।

पत्रकार योमप्रकाश लहरे ने यह सम्मान अपने माता-पिता, गुरूजनों सहित अपने परिवार के सदस्यों को समर्पित की है। श्री लहरे ने आगे कहा कि यह सम्मान मुझे और भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करती रहेगी। गौरतलब हो कि समता साहित्य अकादमी की ओर से 11 नवंबर, रविवार को शिक्षक दिन राष्ट्रीय परिषद-2022 के तहत राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार वितरण समारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री आगुस इंद्रा उदयाना – संस्थापक अध्यक्ष आश्रम गांधीपुरी बाली, इंडोनेशिया रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री डा. विकास महात्में माजी खासदार राज्यसभा ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में में पद्मश्री वरप्पा नबा डायरेक्टर थिएटर मिरर इम्फाल मणिपुर शामिल हुए। इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में मान. अरूणा सबाने साहित्यकार व समाज सेविका रहीं।

अन्य अतिथियों में मतीन तमन्ना ज्येष्ठ समाज समाज सेवक एक्स मेंबर आफ रिजनल कोल कंझुमर काउंसिल डब्ल्युसीएल , डी.एस. नारकर प्रदेशाध्क्ष महाराष्ट्र , अरूण राऊत जिलाध्यक्ष नागपुर, सुमेघ काम्बले उपाध्यक्ष नागपुर, पूरण तांडेकर महासचिव, रोहित तांडेकर युवाध्यक्ष, जी. आर. बंजारे प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़, हेमचंद्र बरमन प्रदेशाध्यक्ष आसाम व सुधीर देव गीरकर रहे। इस कार्यक्रम में गरिमामय मंच से विशेष तौर पर विजय बारसे नागपुर को जीवन गौरव पुरस्कार से नवाजा गया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-बेमेतरा न्यूज़ टुडे

जो कि स्लम साकर के संस्थापक होने के साथ ही महानायक अमिताभ बच्चन अभिनीत झुंड हिन्दी सिनेमा के प्रेरणास्रोत रहे हैं। इस आयोजन में पूरे देशभर से विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे विशिष्ट जन सम्मिलित हुए। यह आयोजन नागपुर के होटल द्वारका माई के कांफ्रेस हाल में सम्पन्न हुआ।

Best Journalist Award इस मंच से पत्रकार योमप्रकाश लहरे के अलावा छत्तीसगढ़ से कुल दस प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।यह सम्पूर्ण कार्यक्रम समता साहित्य अकादमी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी. एस. तांडेकर के अगुवाई में समता साहित्य अकादमी द्वारा सम्पन्न हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU