Bemetara Police : शातिर बाइक चोर चढ़ा बेमेतरा पुलिस के हत्थे ,चार मोटर सायकल बरामद…

Bemetara Police :

Bemetara Police : शातिर बाइक चोर चढ़ा बेमेतरा पुलिस के हत्थे ,चार मोटर सायकल बरामद…

Bemetara Police : बेमेतरा। प्रार्थी रामकृष्ण साहू पिता मनीहार साहू उम्र 45 साल साकिन खाती ने थाना हाजिर होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि को शाम 05/00 बजे अपनें मोटर सायकल हीरो HF डिलक्स क्र. CG-25-L-0503 से खेत धनहा खार काम करनें गया था कि सोसायटी के आगे किचड होनें से मोटर सायकल को सोसायटी के पास खडी किया।

also read : Cricket : श्रीलंका की फिरकी में उलझा पाकिस्तान के बल्लेबाज़ी की तोड़ दी कमर

Bemetara Police : स्टेरिंग लाक करना भुल गया था कि शाम 06/00 बजे करीब खेत से वापस आया तो सोसायटी के पास मेरा मोटर सायकल नही था मोटर सायकल हीरो HF डिलक्स क्र. CG-25-L-0503 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना थानखम्हरिया में अपराध क्रमांक 141/2022 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

Bemetara Police : उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं डीएसपी राजेश कुमार झा के द्वारा थाना खम्हरिया प्रभारी निरीक्षक अंजोर लाल चतुर्वेदी एवं थाना स्टाफ को माल मुल्जिम पता तलास करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रकरण में माल मुल्जिम पता तलाश विवेचना के दौरान संदेही आरोपी गौरव सिंह केशरी को चोरी गये मोटर सायकल हीरो HF डिलक्स क्र. CG-25-L-0503 के साथ मिला जिसे अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अन्य और मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया।

बताया कि मोटर सायकल हीरो HF डिलक्स क्र. CG-25-L-0503 को ग्राम खाती सोसायटी के पास से चोरी करना बताया और अन्य स्थानो पर से मोटर सायकल एवं स्कुटी चोरी करना बताया।

आरोपी द्वारा करीबन डेढ माह पूर्व एक सफेद रंग का एक्टीवा क्रमांक सीजी 04 एन जी 8416 को रेल्वे स्टेशन रायपुर के पास से चोरी करना और छिपाकर रखना तथा 15.06.2022 के आस-पास दोपहर में एक मोटर सायकल हीरो HF डिलक्स क्र. सीजी 08 एएल 3038 को गण्डई चौक धमधा के पास से चोरी करना एवं दिनांक 08.06.2022 को रात्रि में थानखम्हरिया में एक घर के सामने गली में खडी सफेद रंग का प्लेजर क्रमांक सीजी 25 – 6022 को चोरी करना बताया और पेट्रोल खतम होने पर पनिया नदी खम्हरिया में छोडना बताया। करीब 15 दिन पूर्व एक एक्टीवा क्रमांक सीजी 04 एएल 1262 को शराब भट्ठी बेमेतरा के पास से चोरी कर ग्राम जेवरा में छिपाकर रखना बताया।

दिनांक 01.07.2022 से 05.07.2022 के मध्य एक मोटर सायकल होण्डा साईन सीजी 04 एचक्यु 5382 तेली बांधा रायपुर के शराब भट्ठी के पास चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपी के कब्जे एवं निशादेही पर उक्त मोटर सायकल हीरो HF डिलक्स क्र. CG-25-L-0503, एक्टीवा क्रमांक सीजी 04 एन जी 8416, मोटर सायकल होण्डा साईन सीजी 04 एचक्यु 5382, एक्टीवा क्रमांक सीजी 04 एएल 1262 जुमला कीमती करीबन 3,25,000/- रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना खम्हरिया के अप.क्रं. 141/2022 धारा 379 भादवि एवं इस्तगासा क्रमांक 02/2022 धारा 41(1-4) जाफौ., 379 भादवि. के तहत कार्यवाही की गई है।

आरोपी गौरव सिंह पिता स्वं. अनिल सिंह ठाकुर उम्र 27 साल साकिन जेवरा थाना थानखम्हरिया जिला बेमेतरा को आज दिनांक 25.07.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना खम्हरिया प्रभारी निरीक्षक अंजोर लाल चतुर्वेदी, सउनि सुरेश राजपूत, प्रधान आरक्षक अनिल तिवारी, बंजारे आरक्षक जगतारण नारंग, लेखराम सिन्हा, बलदेव निषाद, मेलाराम यादव, सुशील यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU