Bemetara Police : बेमेतरा पुलिस के द्वारा “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्ष ऐप एवं “चेतना” अभियान के माध्यम से किया जागरूक….

Bemetara Police :

Bemetara Police : “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्ष ऐप के माध्यम से महिलाओं को तत्काल सहायता

Bemetara Police : बेमेतरा। महिलाओं की सुरक्षा के लिए “अभिव्यक्ति” ऐप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है। इस “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्ष ऐप के माध्यम से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी। इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी।

यानी अब महिलाओं को थाने जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा महिलाएं अब अपनी सुरक्षा को लेकर सुझाव भी पुलिस विभाग तक पहुंचा सकेंगी।

also read : Bemetara Police : शातिर बाइक चोर चढ़ा बेमेतरा पुलिस के हत्थे ,चार मोटर सायकल बरामद…

Bemetara Police : पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल जिले के “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा ऐप के नोडल अधिकारी व एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा के निर्देशन पर बेमेतरा जिले में “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा ऐप का व्यापक प्रचार – प्रसार किया जा रहा हैं।

Bemetara Police : इसी कड़ी में आज दिनांक 25.07.2022 को “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा टीम की महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे के द्वारा थाना बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय बहेरा – बेमेतरा में शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थित में चेतना कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा गुडटच व बेडटच तथा सेल्फ डिफेंस, महिलाओ पर हो रहे !

अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा साइबर अपराध, फर्जीकाल ठगी, एटीएम ठगी, ऑनलाईन ठगी, फेसबुक से संबंधित अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई। हमें सदैव जागरूक रहने और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील की गई।

साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय बहेरा – बेमेतरा के बालिकाओं को “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा ऐप के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर प्रचार प्रसार किया गया।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU