Bemetara Police शासकीय स्कूल कंतेली में बेमेतरा पुलिस के द्वारा किया गया जागरूक

Bemetara Police

शासकीय स्कूल कंतेली में बेमेतरा पुलिस के द्वारा “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा ऐप,

चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर एवं हमर बेटी हमर मान के तहत किया गया जागरूक…

Bemetara Police  बेमेतरा। मुख्यमंत्री के मंशा अनुसार महिलाओं एवं बेटियों की सुरक्षा के लिए “अभिव्यक्ति” ऐप एवं हमर बेटी हमर मान के तहत पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल जिले के “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा ऐप के नोडल अधिकारी व एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा के निर्देशन पर बेमेतरा जिले में “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा ऐप एवं चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1800-123-6010 का व्यापक प्रचार – प्रसार किया जा रहा हैं।

Bemetara Police  इसी कड़ी में आज दिनांक 28.09.2022 को थाना बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंतेली में “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्ष टीम की महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे, आरक्षक नेमसिंह राजपूत के द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कंतेली में शिक्षक/शिक्षिकाओ की उपस्थिति में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कंतेली के बच्चो को “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा ऐप, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर प्रचार प्रसार किया गया।

Bemetara Police हमर बेटी हमर मान के तहत छात्र-छात्राओं को गुडटच व बेडटच, सेल्फ डिफेंस, महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई।

बच्चों के साथ होने वाले अत्याचार/शोषण, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति आदि की सूचना किसी भी नागरिक द्वारा चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1800-123-6010 पर देने के संबंध में जानकारी देकर प्रचार-प्रसार एवं उपयोग के संबंध में बताया गया।

Bemetara Police साथ ही नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। बच्चो को नशा नहीं करने का संकल्प व इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया तथा यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।

साथ ही यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं बिना लायसेंस के वाहन ना चलाने एवं उन्हें हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कंतेली के शिक्षक/शिक्षिकाओ प्रधान पाठक पारस राम साहू, लक्ष्मी जांगडे, सुनीता सिंह, कनक गेमेश एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU