Bemetara Police बेमेतरा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अवैध कारोबारियो के खिलाफ बड़ा अभियान

Bemetara Police

Bemetara Police बेमेतरा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अवैध कारोबारियो के खिलाफ बड़ा अभियान

Bemetara Police
Bemetara Police बेमेतरा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अवैध कारोबारियो के खिलाफ बड़ा अभियान

बेमेतरा। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन पूरे जिले में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है !

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

जिसके तहत दिनांक 03.09.2022 को थाना नवागढ पुलिस को जरिये मुखबीर के सुचना मिली कि ग्राम बोरतरा के आम जगह में राजू लाल साहू निवासी बोरतरा रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर मोबाईल से सट्टा – जुआ खेला रहा है कि सूचना पर थाना नवागढ स्टाफ मौके पर पहुच कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी को रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर मोबाईल से सट्टा – जुआ खिलाते रंगे हाथो पकडे गये।

जिसमें 01 प्रकरण में 01 आरोपी राजूलाल साहू पिता लखनू राम साहू उम्र 26 साल साकिन बोरतरा थाना नवागढ जिला बेमेतरा के कब्जे से नगदी रकम 1050/- रूपये एवं सट्टा खिलाने में प्रयुक्त एक नग रेडमि कंपनी का मोबाईल कीमती करीबन 10,000/- रूपये को जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवागढ अजय सिन्हा, सउनि तुलाराम देशमुख, आरक्षक अमित यादव, राज आडिल, फिरोज साहू एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

इसी प्रकार दिनांक 02.09.2022 को थाना नांदघाट पुलिस को जरिये मुखबिर से सुचना मिली कि ग्राम तेन्दुआ दईहान के पास में आम जगह पर कुछ जुआडियान रूपये पैसो का दांव लगाकर तास पत्ती से काट पत्ती नामक हार जीत का जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना नांदघाट स्टाफ द्वारा गवाहो के साथ मौके पर पहुच कर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया।

Shrimad Bhagwat Katha श्रीमद् भागवत कथा से ही प्राप्ति होती है पितरों को मोक्ष

जहां पुलिस को आते देख कर कुछ जुआडियान भाग निकले तथा आम जगह पर रूपये- पैसो का हार-जीत दांव लगा कर जुंआ खेलते जुआडियान रंगे हाथो पकडें गये। जिसमें 01 प्रकरण में 06 जुआडियान (01) शैलेन्द्र वर्मा उम्र 28 साल साकिन अंधियारखोर (02) प्रकाश वर्मा उम्र 25 साल साकिन तेन्दुआ (03) रंजित कुर्रे उम्र 38 साल साकिन मुडपार (04) कमल चंदेल उम्र 25 साल (5) दयाल पटेल उम्र 22 साल (6) संतु राजपूत उम्र 25 साल साकिनान तेन्दुआ थाना नांदघाट जिला बेमेतरा के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 1,360/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU