Bemetara news today स्वदेशी बचाओ आंदोलन के जनक राजीव दीक्षित की पुण्यतथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं संगोष्ठी का आयोजन

Bemetara news today

Bemetara news today  आयोजक राजा पांडे ने राजीव दीक्षित के जीवन पर प्रकाश डालते हुए, स्वदेशी बचाओ आंदोलन का प्रणेता बताया

Bemetara news today  बेमेतरा !  स्वदेशी बचाओ, भारत स्वाभिमान यात्रा के प्रणेता पंडित स्वर्गीय राजीव दीक्षित की पुण्यतथि के अवसर पर 30 नवंबर को राम मंदिर प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया है ।

Bemetara news today  आयोजक राजा पांडे ने राजू दीक्षित के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्ष 1991 में उन्होनें स्वदेशी बचाओ आंदोलन शुरू किया । वे एक ब्रह्मचारी थे। 1999 में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट में सचिव के रूप में काम कर रहे थे और पंतजलि योग पीठ हरिद्वार में बाबा रामदेव के साथ काम कर रहे थे। वह चंद्रशेखर आजाद, उधम सिंह और भगत सिंह जैसे भारतीय क्रांतिकारियों की विचारधाराओं से प्रभावित थे।

Bemetara news today  उनके व्याख्यानों से देश के लोगो को भारत का वास्तविक इतिहास और स्वदेशी की महता का पता चला था ।  उन्होंने इस भारत स्वाभिमान के तहत कई विदेशी कंपनियों का खुलासा किया था । जो भारत को अनेक वर्षो से लुट रही है । इस पर विस्तार से जानकारी दी ताकि भारत की लोक स्वदेशी को प्राथमिकता दे ।

30 नवम्बर 2010 को छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राजीव दीक्षित को अचानक दिल का दौरा पड़ने के बाद पहले भिलाई के सरकारी अस्पताल ले जाया गया ।  उसके बाद प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया। उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही थी लेकिन इसी दौरान स्थानीय डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

उनकी याद में आज राम मंदिर प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा व संगोष्ठी आयोजित होगी । इस आयोजन में पूर्व नपाध्यक्ष विजय सिन्हा, मोनू पाल, विकास तंबोली, गौरव साहू, रूपेंद्र तिवारी का विशेष योगदान है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU