Bemetara News : बेमेतरा एसपी ने समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना-चौकी प्रभारियों की ली अपराध समीक्षा मीटिंग

Bemetara News :

Bemetara News :  एसपी ने राजपत्रित अधिकारियों और थाना-चौकी प्रभारियों की ली अपराध समीक्षा मीटिंग

Bemetara News :  बेमेतरा। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना चौकी प्रभारियो की अपराध समीक्ष मीटिंग लिया गया। जिसमें थाना -चौकी में लंबित अपराध-मर्ग-शिकायत-गुम इंसान- लंबित वारंट- 173(8) जाफौ/लंबित माल की थानावार जानकारी ली जाकर समीक्षा किया गया।

also read : Bemetara News : बेमेतरा एसपी के निर्देशन में किया गया वृक्षारोपण

Bemetara News : महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराध को एक अभियान चलाकर यथाशीघ्र निराकरण करने, स्थाई और गिरफ्तारी वारंटी की पतासाजी कर अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थ गांजा, जुआ, सट्टा एवं अन्य नशीली दवाओं पर लगाम लगाने हेतु लघु अधिनियम के तहत कार्यवाही करने, धारा 107, 116 (3), 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, थानो में पंजीबद्ध चिटफंड कंपनी के विरूद्ध अपराध का जल्द से जल्द कार्यवाही करने निर्देश दिए है।

Bemetara News : उन्होंने यौन उत्पीडन/अन्य अपराधों से पीडित महिलाओं के लिए क्षतिपूर्ति योजना के अंतर्गत आने वाले अपराधों के कारित होने पर राज्य/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रकरण प्रस्तुत कर पीड़िता को न्याय और पीड़ित को क्षतिपूर्ति योजना का लाभ मिल सके तथा बाहरी लोगों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखने, जमीन संबंधी विवाद/शिकायत पर तत्काल राजस्व विभाग को पत्राचार कर वैधानिक कार्यवाही कर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को सोशल मीडिया पर सतत् निगाह रखने, सोशल मीडिया पर यदि कोई झूठी अफवाह फैलाने वाली पोस्ट/ऑडियों/विडियो प्रसारित होने पर उसका खण्डन कर झूठी अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने, ऑनलाईन फायनेंसियल फ्राड, साइबर क्राईम, सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराधों के संबंध में आम जनता को जागरूक करने, ऑनलाईन फायनेंसियल फ्राड की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करने,

Bemetara News : चिटफण्ड कंपनियों द्वारा आम जनता ठगी का शिकार न हों, इसके लिए हर स्तर के अधिकारी को पूरी सतर्कता बरतने, राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना/चौकी प्रभारियो को अपने-अपने क्षेत्रो में पुलिस जनदर्शन का आयोजन कर आमजनो की समस्याओं/शिकायतो को ध्यान से सुनकर उचित कार्यवाही करने, थाना में रिपोर्ट करने आये महिला आगंतुक / रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने तथा थाना/चौकी क्षेत्रों में “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा ऐप का प्रचार – प्रसार कर ऐप डाउनलोड कराने एवं नागरिकों में ट्रैफिक सेंस विकसित करने जागरूकता अभियान चलाने एवं रात्रि गश्त को बढाये जाने के संबंध में निर्देश दिये गये।

उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी, एसपी स्टेनो अजय कुमार देवांगन, एसपी रीडर विनोद शर्मा सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU