Bemetara News : संकट को दूर करने के लिए करे भगवान नृसिंह नाथ की पूजा – महाराज कृष्णा मिश्रा
Bemetara News : बेमेतरा __भगवान परशुराम चौक , तिवारी निवास मोहभट्ठा रोड में बालकिशन स्मृति में आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह ग्राम सिल्हाटी, स/लोहरा जिला कबीरधाम से पधारे महाराज कृष्णा मिश्रा ने श्री मद भागवत कथा के तृतीय दिवस में

Also read :Breaking Bhilai Murder एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या, इलाके में फैली दहशत
Bemetara News : ध्रुव चरित्र बताते हुये कहा कि प्रत्येक माँ को अपने सन्तान को भगवत भक्ति में प्रेरित करे क्योंकि आज के बच्चे भगति में कम और मोबाइल में ज्यादा ध्यान देने लगे है
Bemetara News : साथ ही आजमिल की कथा का भी वर्णन किया गया जिसमें कहा कि भगवान का नाम ही इस दुनिया मे सार है बाकी सब बेकार इसीलिए जिस प्रकार आजमिल ने अपने पुत्र का नाम नारायण रखा और अपने पाप को मिटा दिया ऐसे ही भगवान के
नाम से ही अपने बच्चो का नाम रखे और बच्चे के बहाने भगवान का नाम ले और अपने पाप को धो ले और अपने लिए परमधाम जाने का रास्ता बना ले ।
Also read : https://jandhara24.com/news/118153/cg-news-chief-minister-baghels-himachal-tour-will-be-included-in-the-rally/
और नृसिंह आवतर के भी कथा का वर्णन किया गया जिसमें कहा कि आज कल के लोग बड़े संकट में रहते है अपने दुख से पीड़ित रहते है तो उनको भगवान नृसिंह नाथ की पूजा करने को प्रेरित किया कि भगवान नृसिंह का रूप उग्र है लेकिन

जितना उग्र है उतना ही प्रभु दया के सागर है जो भी नृसिंह की पूजा करेगा उनको संकट छू भी नही सकती ।।