Bemetara News सामाजिक समरसता के साथ प्रदेश और देश के विकास में बने सहभागी : विधायक

Bemetara News

Bemetara News  सामाजिक समरसता के साथ प्रदेश और देश के विकास में बने सहभागी: विधायक 

Bemetara News
Bemetara News सामाजिक समरसता के साथ प्रदेश और देश के विकास में बने सहभागी : विधायक

Bemetara News बेमेतरा ! विधानसभा के अंर्तगत ग्राम सरदा में परिक्षेत्रीय स्तरीय साहू संघ द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
Bemetara News विधायक ने भक्त मां कर्मा की पूजा-अर्चना की और समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों को भक्त माता कर्मा के जयकारे के साथ शपथ दिलाई। उन्हें निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ समाज और देश के विकास में शहभागी बनने की अपील की

Bemetara News समाजजनों को संबोधित करते हुए विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री मान.भूपेश बघेल जी,मान. ताम्रध्वज साहू जी गृह मंत्री  के नेतृत्व में सामाजिक समरसता के साथ नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की दिशा में काम कर रही है,छत्तीसगढ़ के विकास में साहू समाज का महत्वपूर्ण योगदान है, साहू समाज मेहनत करने वाला और विकास की राह पर आगे बढ़ने वाला समाज है,प्रदेश की सरकार भक्त माता कर्मा, दानवीर भामाशाह के बताए मार्गों पर चल रही है, प्रदेश में सबसे बड़ी संख्या में हमारे साहू समाज के लोग ही हैं,बड़ा समाज होने के नाते सभी समाज को सीखने को मिलता है।

Bemetara News  जीवन शैली सहित बहुत सारी चीजों का अनुकरण करने को मिलता है। समाजिक समरस्ता, आपसी सद्भावना काफी अच्छा है। हम सभी को अन्य समाज को भी काफी कुछ सीखने को मिलता है, साहू समाज के भाई-बहन काफी मेहनती हैं,हर क्षेत्र में चाहे वह समाजीक क्षेत्र हो, धार्मिक, राजनीतिक,शिक्षा का क्षेत्र हो या अन्य क्षेत्र, सभी में सेवा दे रहे हैं, साहू समाज प्रगतिशील समाज है संगठन के अलावा अनेक सामाजिक बुराइयों को दूर करने के साथ ही मितव्ययिता के लिए अनेक उदाहरण पेश किए हैं।

समाज के लोगों से रूढ़िवादी परंपराओं को समाप्त करने और शिक्षा को बढ़ाने पर जोर दिया,साथ ही विधायक आशीष छाबड़ा के द्वारा प्रदेश के यशस्वी गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के द्वारा अपने जन्म दिवस के अवसर पर तहसील साहू समाज संघ बेरला को दिए 30 नग सिलाई मशीन का आज ग्राम सरदा में परिक्षेत्रिय स्तर पर 6 नग सिलाई मशीन प्रक्षिण केन्द्र का आज शुभारम किया गया साहू समाज द्वारा सशक्तिकरण:सिलाई मशीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की एक पहल की शुरुवात किया है, गांवों में महिलाओं एवं बहनों l

Murder of woman तालाब में नहाने गई महिला की धारदार हथियार हत्या से सनसनी

Bemetara News आत्मनिर्भर बनने के लिए सिलाई व अन्य प्रकार के कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा महिला सशक्तिकरण के अभियान में यह बड़ा कदम है जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें व परिवार के लालन पालन तथा समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें इस अवसर पर सूर्यकांत साहू अध्यक्ष तहसील साहू सेन बेरला, मौजीराम साहू विधायक प्रतिनिधि, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला, भारतभूषण साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत बेरला,किशन साहू एल्ड्रमैन,भीखुराम साहू अध्यक्ष परीक्षेत्रीय साहू सेन, सुरीत साहू,अमर सिंह साहू, कमलकीशोर साहू, बोधनलाल साहू,रेखराम साहू, यादोराम साहू, दशरूराम साहू, छोटू राम साहू, परमेश्वर साहू,फत्तेराम साहू,हरीराम साहू, संतराम साहू, चंदू साहू,चेतन साहू, दशरथ साहू,कृष्णा साहू, बलराम साहू, जनकराम धीवर,संदीप साहू,दिवाकर साहू,मनीराम साहू,विमल साहू,पिंटू साहू,चोवाराम साहू,सालिकराम साहू, ओमप्रकाश साहू, पुन्नूराम साहू, सुनिल साहू, मनाहरन साहू,ममता साहू,सुरेश साहू,जानकराम साहू,लवकुश साहू,सहित बड़ी संख्याएं समाज के पदाधिकारीगण रहे उपस्थित

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU