(Bemetara Latest News) नगद सौदा है श्रीमद्भागवत कथा : ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य

(Bemetara Latest News) नगद सौदा है श्रीमद्भागवत कथा- ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती

(Bemetara Latest News)
(Bemetara Latest News) नगद सौदा है श्रीमद्भागवत कथा : ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य

 

(Bemetara Latest News) बेमेतरा। ‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु श्रीश्री शंकराचार्य जी स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती ‘1008’ अपने प्रवास के तृतीय दिवस दिन शनिवार को बेमेतरा के कृष्णा विहार स्थित निवास पर प्रातः भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर की पूजा कर दीक्षार्थियों को दीक्षा पश्चात दर्शन।

https://fb.watch/hTQYGFwNwX/?mibextid=RUbZ1f

शंकराचार्य मीडिया के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया शंकराचार्य जी बेमेतरा निवास से कथा स्थल 1 बजे पहुँच श्रीमद्भागवत कथा स्थल पहुँचे जहाँ प्रारम्भ सुरेंद्र कुमार छाबड़ा एवं परिवार द्वारा श्रीभागवत भगवान की आरती व पदुकापुजन कर चतुर्थ दिवस का कथा प्रारम्भ हुआ।

(Bemetara Latest News) शंकराचार्य ने व्यासपीठ से कहा श्रीमद्भागवत के कथा के श्रवण का माहात्म्य अनेक ग्रन्थों में वर्णित है। यह कथा हमें तत्काल फल प्रदान करती है इसीलिए इसे नगद सौदा कहा जाता है। ऐसा नहीं है कि यह कथा सुनकर जब हमारी मृत्यु होगी तब हमें इसका फल मिलेगा।  कहा गया है कि जैसे ही श्रद्धा भक्ति से युक्त होकर हम भगवान् की कथा को सुनते हैं तत्काल हमें इसका फल मिल जाता है।

उक्त बातें ‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती महाराज ने छत्तीसगढ के बेमेतरा जिले में आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा के प्रवचन में कही।

(Bemetara Latest News) उन्होंने कहा कि संसार में दो प्रकार के मन्दिर हैं। एक जो मनुष्यों ने बनाए और एक जो भगवान् ने बनाए। भगवान् ने अपना स्थान सबके हृदय में बना रखा है। इसी बात को गीता में स्वयं भगवान् श्रीकृष्ण ने कहा कि ईश्वरः सर्वभूतानां हृद्देशेर्जुन तिष्ठति। इसलिए सबमें परमात्मा को देखना चाहिए।

उन्होंने समझाते हुए कहा कि अनायास मरण भगवान् की कृपा से होता है। किसी को भी आत्महत्या नहीं करना चाहिए।  क्योंकि व्यक्ति यदि जीवित रहेगा तो अनेक शुभ चीजें देख सकता है। भगवान् ने हमें यह जीवन दिया है तो अच्छे कर्म करते हुए इसे व्यतीत करना चाहिए ।

सपाद लक्षेश्वर सवालाख शिवलिंग स्थापना के लिए भक्तों का लगा ताता, एक के बाद एक आ रहे नाम – विधायक आशीष छाबड़ा

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आज बेमेतरा में चौथा दिन है, जहां पर श्रद्धालुजन शंकराचार्य के श्री मुख से भागवत कथा का श्रवण कर रहे हैं।

(Former Assembly Speaker) पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने ग्रामीणों के बीच बैठकर सुना प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात

वही, चौथे दिन इस भव्य कार्यक्रम के आयोजक विधायक आशीष छाबड़ा ने शंकराचार्य स्वामीश्रीश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का धन्यवाद किया और भक्तों से कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं कि शंकराचार्य भगवान स्वयं ही भागवत कथा हमें सुना रहे हैं।

उन्होंने कहा कथा के प्रथम दिवस में शंकराचार्य महाराज ने बताया था किस तरह से श्रीमद् भागवत महापुराण जीवन में हम सब को मुक्ति का मार्ग बताता है। जितनी ही आत्मीयता से हम सुनेंगे हमारा अंतःकरण पवित्र होगा। वही, विधायक ने कहा कि सभी को कथा अच्छे मन से सुनना है व जीवन में उसे उतारना है।

(Bemetara Latest News) वही, विधायक आशीष छाबड़ा ने बताया जिस तरह उन्होंने शनिवार को सपाद लक्षेश्वर सवालाख शिवलिंग, जो बेमेतरा जिले में एशिया का सबसे बड़ा शिव जी का मंदिर बन रहा है। उसके लिए धर्म प्रेमियों से अपील की थी कि वह अपने परिवार जन के नाम से एक शिवलिंग की स्थापना करवाएं। धर्म प्रेमियों ने तत्काल इस बात को माना और लगातार ही शिवलिंग स्थापना के लिए राशि देकर रसीद ले रहे हैं। आज ही करीब 12 श्रद्धालुओं ने शिवलिंग स्थापना के लिए नाम दिया है।

 

हजारो श्रद्धालुओं ने भंडारे में पहुँच किया प्रसाद ग्रहण

बता दे दूर दराज से पहुँच रहे श्रद्धालुओं के लिए प्रथम दिन से ही प्रतिदिन 12 से शाम 6 बजे तक विशाल भंडारा का आयोजन होता है जिसमे रविवार को पांच हज़ार श्रद्धालुओं ने भंडारे में पहुँच प्रसाद ग्रहण किया। यह भंडारा नियमित रूप से 2 फरवरी तक भक्तो के लिए उपलब्ध रहेगा।

प्रमुख रूप से ब्रह्मचारी ब्रह्मविद्यानन्द, साध्वी पूर्णम्बा, साध्वी शारदाम्बा, चन्द्रप्रकाश उपाध्याय विशेष कार्याधिकारी ज्योतिर्मठ, ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद, ब्रह्मचारी केशवानन्द, ब्रह्मचारी हृदयानंद, ब्रह्मचारी परमात्मानंद, पंडित कृष्णा परासर, पंडित देवदत्त दुबे, प्रदीप चौबे वरिष्ठ नेता कांग्रेस, भूपेंद्र उपाध्याय सीएमओ, छोटू महेश्वरी अध्यक्ष भद्रकाली ट्रस्ट, हेमन्त अरोरा पीडब्ल्यूडी रायपुर, प्रकाश सितलानी अध्यक्ष सिन्धी समाज, सुरेश तेजवानी, गोविंद अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, हीरा बाई वर्मा जनपद अध्यक्ष, शकुंतला साहू नगर पालिका अध्यक्ष, संध्या परघनिया, सुनीता जोशी, बलराम साहू, रविपाल अरोरा, राजेश पुनिया, रंजीत सिंह बैस, वीणा सिंह बैस सहित हज़ारो संख्या में श्रद्धालुओं ने भागवत कथा श्रवण किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU