Bemetara latest news कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

Bemetara latest news

Bemetara latest news मुख्यमंत्री द्वारा भेंट मुलाकात के दौरान की गई घोषणा के संबंध में विभागीय अधिकारियों से की चर्चा

Bemetara latest news बेमेतरा !  कलेक्टर  पदुम सिंह एल्मा ने आज समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने सर्वप्रथम जन चौपाल में आये आवेदन के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की और नियमानुसार समय-सीमा के भीतर उन आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, प्रभारी सीईओ जिला पंचायत एवं एसडीएम बेमेतरा सुरुचि सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) साजा विश्वास राव मस्के, बेरला युगल किशोर उर्वशा, नवागढ़ उमाशंकर बंदे, डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र जोशी, हीरा गवर्ना, पिंकी मनहर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कहा कि जिले में जल जीवन अभियान के तहत जिले के विभिन्न गांवों में योजनाबद्ध ढंग से पाइप लाइन बिछाकर स्वच्छ जल की पूर्ति करवाएं। जल शक्ति अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करें। इस अभियान के तहत सभी विभागों के अधिकारी जल संरक्षण, संवर्धन एवं प्रबंधन के तहत किए जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें।

Bemetara latest news  कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देशित किया कि सभी शासकीय स्कूलों में पानी की टंकियां, प्याऊ घर की गुणवत्ता, पूर्ण निर्माण की जांच कर सत्यापित प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करें। इन सभी निर्माण कार्यां के अनियमितता की स्थिति से अवगत कराये तथा कार्य को गंभीरता से पूर्ण करें।

निर्माण कार्यां के जांच के उपरांत ही संबंधित निर्माण एजेन्सी को राशि का भुगतान करें। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी को जिले के ग्राम पंचायतों की जर्जर सड़कों को प्राथमिकता से लेते हुए समय पर सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग को दिव्यांग की लिस्ट देखकर निराश्रित निधि के तहत उनको लाभ देने की बात कही साथ ही पेंशनरों के भौतिक सत्यापन के संबंध में प्रगति की जानकारी ली एवं सत्यापन कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

Bemetara latest news  कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को ब्लॉकवार हाउसिंग बोर्ड की लिस्ट बनाकर एसडीएम को देने की बात कही ताकि स्कूलों में आगामी शिक्षा सत्र तक सभी एसडीएम स्कूल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्य पूर्ण करा सके। लोक निर्माण विभाग को ग्राम नेवसा से बदली होते हुए बेमेतरा तक सड़क निर्माण कार्य के संबंध में चर्चा की और मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरुप जिले में भवन निर्माण के बारे में जानकारी ली और समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधीश ने मुख्यमंत्री द्वारा भेंट-मुलाकात के दौरान की गइ्र्र घोषणा के संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। उन्होने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किए कि प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के साथ संतुष्टि पूर्वक निराकरण करें एवं शिकायतों के निराकरण के संबंध में प्रति दिवस की जानकारी से अवगत कराना सुनिश्चित करें साथ ही लंबित दिवसों की शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए उसे निराकृत करना सुनिश्चित करें।

Bemetara latest news संबंधित आवेदक से चर्चा कर शिकायतों का निराकरण होने पर उसे अवगत कराये। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जीवन दीप समिति के संबंध में चर्चा की साथ ही जिला चिकित्सालय परिसर में प्लींथ प्रोटेक्शन का कार्य पूर्ण करवाएं, ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त करें, जनरेटर की व्यवस्था, डीएच में स्ट्रीट लाइट मरम्मत एवं मरीजों के परिजन हेतु शुलभ शौचालय की व्यवस्था, चिकित्सालय परिसर के सड़क किनारे नाली निर्माण हेतु ड्रेनेज सिस्टम निर्माण कार्य को त्वरित रूप से पूर्ण करने को कहा।

Bemetara latest news स्वास्थ्य विभाग से जिले में आयुष्मान कार्ड की प्रगति के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक सीएसी एवं पीएससी में आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया जाये और पखवाड़ा में पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाकर हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने की बात कही। तत्पश्चात जिलाधीश ने उद्यानिकी, कृषि, आदिवासी विकास विभाग, श्रम विभाग, क्रेडा विभाग, मंडी, सहकारिता, जनसंपर्क विभाग, मत्स्य विभाग आदि से जिले में हो रहे कार्य की प्रगति एवं योजनाओं के कार्य की जानकारी ली।

इसके अलावा बैठक में स्कूली बच्चों का स्थाई जाति, निवास प्रमाण-पत्र जारी करने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत खाद्यान्न का वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि का भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत लंबित मुआवजा राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU