(Bemetara braking) ठेकेदार व अधिकारी के सांठगांठ की खुली पोल : मटका में सीसी रोड के घटिया निर्माण से ग्रामीणों में खासी नाराजगी, अधिकारियों की चुप्पी पर उठे सवाल 

(Bemetara braking)

(Bemetara braking) ग्राम मटका में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत 20 लाख की लागत से 200 मीटर सड़क का निर्माण जारी

(Bemetara braking) बेमेतरा।   विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मटका में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत 20 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क के घटिया निर्माण से ग्रामीणों में खासी नाराजगी है । आलम यह है कि निर्माण पूर्ण होने के पूर्व ही सड़क उखड़ने लगी है । अब तक करीब 100 मीटर सड़क का निर्माण पूर्ण हुआ है ।

(Bemetara braking)  इस संबंध में ग्रामीणों से शिकायत मिलने पर किसान नेता योगेश तिवारी ग्राम मटका पहुंचकर निर्माणाधीन सड़क का जायजा लिया ।  जहां ग्रामीणों की शिकायत सही मिली ।

ठेकेदार के द्वारा मापदंडों को ताक पर रखकर सड़क का निर्माण किया जा रहा है । घटिया निर्माण के कारण आवागमन शुरू होने के पहले ही सड़क उखड़ने लगी है ।

तय मात्रा से कम सीमेंट का कर रहे उपयोग

ग्रामीण मनोज यदु ने बताया कि आश्रम से लेकर बांधा तक करीब 200 मीटर सीसी रोड का निर्माण होना है । सड़क की निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग है ।

(Bemetara braking)  ग्रामीणों के द्वारा ठेका कर्मी व इंजीनियर से लगातार मौखिक शिकायत किए जाने के बावजूद घटिया निर्माण बदस्तूर जारी है ।

तय रेशों में मटेरियल का उपयोग नहीं किया जा रहा है ।  तय मात्रा सीमेंट कम डालकर निर्माण किया जा रहा है ।  जिससे सड़क की गुणवत्ता का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है ।

मापदंड ताक पर, एक मीटर कम चौड़ी सड़क का निर्माण

ग्रामीण मनोज यदु के अनुसार एस्टीमेट के अनुसार सड़क की चौड़ाई 4 मीटर होनी चाहिए, लेकिन ठेकेदार के द्वारा मौके पर सिर्फ 3 मीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है ।

(Bemetara braking)  इस संबंध में ठेका कर्मी से पूछने पर गोलमोल जवाब दिया जा रहा है । ग्रामीणों की जानकारी के लिए कंस्ट्रक्शन साइट पर सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है ।

गौरतलब हो कि सूचना बोर्ड में कार्य का नाम, एजेंसी का नाम, लागत, ठेकेदार अधिकारी का नाम, वर्क आर्डर व कार्य पूर्ण करने की अवधि अंकित रहती है । ताकि आम जनों को कार्य के संबंध सामान्य जानकारियां मिल सके, लेकिन यह भी ठेकेदार मनमानी पर उतारू है।

ठेकेदार व अधिकारी के सांठगांठ की खुली पोल

किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कि निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करने पर ठेकेदार व विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ की पोल खुल गई ।

घटिया निर्माण पर अधिकारियों की चुप्पी से उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं । ग्रामीणों की लगातार शिकायत के बावजूद अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं । सड़क पर हल्का सा दबाव बनाने पर सीमेंटीकरण टूटने लगा है ।

निरीक्षण करने पहुँचे किसान नेता के साथ पंच मनोज यदु ओम प्रकाश साहू गणेश राम साहू लाल सिंह निषाद राज कुमार महेंद्र यादव दियाली सेन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU