(Begless Day) बेगलेस डे में नवाचार करते हुए पालक बालक सम्मेलन का आयोजन

(Begless Day)

(Begless Day) बेगलेस डे में नवाचार करते हुए पालक बालक सम्मेलन का आयोजन

(Begless Day) चारामा ! शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या चारामा में 07 जनवरी शनिवार को बेगलेस डे में नवाचार करते हुए पालक बालक सम्मेलन का आयोजन किया गया।

जिसका उद्देश्य पालको को शाला की गतिविधियों से अवगत कराना व बच्चो की उपस्थिति को बढ़ावा देना एवं नवाचारी शिक्षा से जोड़ने हेतु – विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उनकी सहभागिता करना था,पलक सम्मेलन में स्कूल के छात्राओ के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई एवं आनंद मेला का आयोजन भी किया गया !

(Begless Day) जिसमे स्कूली बच्चो द्वारा छत्तीसगढ़ी पकवान सहित विभिन्न पकवानों के स्टाल लगाये गये।वही छात्राओं को स्कूल संचालन के लिए दी गई जिम्मेदारियों के तहत कई गतिविधियों पर किए गए अच्छे कार्य के लिया पुरुस्कृत किया गया।

जैसे अनुशासन के क्षेत्र में कु. प्रांजल देवांगन, शाला में सर्वाधिक उपस्थित के लिए कुमारी दुर्गा कक्षा 06 वी,कुमारी लुकेश्वरी और कुमारी शिखा को एवं मूल्यांकन में उत्कृष्ट अंक के लिए कक्षा 06 वी से कुमारी तारनी पोया,कक्षा 07 वो से कुमारी कल्याणी यादव और कक्षा 08 वी से कुमारी दुर्गा सोनकर को पुरुस्कृत किया गया।

(Begless Day) उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य बी. एस. नागराज ,अध्यक्षता रीना यादव एस एम सी अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि प्रधानअध्यापक शांति सलाम, कन्या शाला विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ,जिनके कर कमलों से बच्चो को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम।को सफल बनाने मैं शिक्षक तोरण कुमार ध्रुवे, सु.श्री डलेश्वरी गावड़े, दुर्गा देवांगन अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओ का सहयोग रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU