Beauty Tips : नहीं जाना पड़ेगा पार्लर, इन 7 चीजों से आएगा जबरदस्त निखार

Beauty Tips:नहीं जाना पड़ेगा पार्लर, इन 7 चीजों से आएगा जबरदस्त निखार
  1. Beauty Tips:नहीं जाना पड़ेगा पार्लर, इन 7 चीजों से आएगा जबरदस्त निखार

  2. Beauty Tips, लडकियां हो या महिलाएं सभी सुंदर दिखने के लिए पार्लर जाती है।

Beauty Tips ,लडकियां हो या महिलाएं सभी सुंदर दिखने के लिए पार्लर जाती है।

Also read : https://jandhara24.com/news/106099/rupee-depreciates-against-us-dollar-at-79-58-level/

Beauty Tips हालाँकि पार्लर में इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल प्रोडक्ट्स आपके चेहरे के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं।

आप सभी को बता दें कि पार्लर वाले प्रोडक्ट्स से भले ही चेहरे पर कुछ देर के लिए ग्लो आता है, लेकिन आपकी त्वचा अंदर से खराब हो जाती है। एक शोध के अनुसार,

Beauty Tips केमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स के कारण आपकी त्वचा लटकने लग जाती है और बुढ़ापे के लक्षण भी दिखाई देने लगते हैं।

Beauty Tips ऐसे में अगर आप चेहरे को सुंदर और अच्छा दिखाना चाहती हैं तो आप किचन में मौजूद इन चीजों के जरिए ही पार्लर जैसा निखार चेहरे पर पा सकती हैं।

ALSO READ : तोरई के गुण अनेक, त्वचा से लेकर Cancer में भी है फायदे मंद, डाइट में शामिल करें

आइए बताते हैं।

cleaningफेशियल करने का सबसे पहला स्टेप क्लीनिंग होता है। जी हाँ और इसमें त्वचा की सफाई की जाती है। इससे चेहरे पर जमी धूल, मिट्टी और प्रदूषण कण साफ होते हैं।

ऐसे में आप घर में मौजूद इन चीजों के साथ ही चेहरे की सफाई कर सकते हैं।

सामग्री- दूध – 3 चम्मच और 1 छोटा सा कॉटन।

method of useसबसे पहले एक कटोरी में दूध डालें। इसके बाद इसमें कॉटन भिगोकर चेहरे पर लगाएं। अब दूध से भिगा हुआ कॉटन चेहरे के अलावा गर्दन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके बाद अगर चेहरे से ज्यादा गंदगी निकल रही है तो आप 2-3 कॉटन बड्स का प्रयोग कर सकती हैं।

स्क्रबिंग- चेहरे को साफ करने के बाद स्क्रबिंग करना भी जरुरी हैं ताकि, त्वचा के डेड स्कि सेल्स खत्म हो जाएं। स्क्रबिंग से त्वचा गहराई से साफ होती है।

सामग्री- इसके लिए चाहिए चीनी – 3 चम्मच, शहद – 2 चम्मच और 1 नींबू।

method of use–  सबसे पहले आप चीनी को अच्छे से पीसकर उसका पाउडर तैयार कर लें।

इसके बाद इसमें शहद और नींबू को अच्छे से मिक्स कर लें।

Also read  :2022 (Road) संसदीय सचिव ने किया पलारी विकासखंड के सुंद्रावन में रोड कांक्रीटीकरण की भूमिपूजन

अब सारी चीजों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद मिश्रण को हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं और चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें।

अब करीब 5-10 मिनट मसाज करने के बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें।

स्टीमिंग– स्क्रबिंग करने के बाद चेहरे के रोमछिद्रों को खोलने के लिए स्टीमिंग यानी की भाप की आवश्यकता होती है, आप इसके लिए एक बाउल में खूब गर्म पानी डाल लें। अब चेहरे को तौलिए से ढककर चेहरे पर इससे भाप लें।

फेस मास्क लगाएं- फेशियल का सबसे अंतिम स्टेप होता है फेस मास्क।

Beauty Tips:नहीं जाना पड़ेगा पार्लर, इन 7 चीजों से आएगा जबरदस्त निखार
Beauty Tips:नहीं जाना पड़ेगा पार्लर, इन 7 चीजों से आएगा जबरदस्त निखार

सामग्री- हल्दी – 2 चम्मच, नारियल का तेल – 1 चम्मच, नींबू – 1, शहद – 1 चम्मच, दही – 1 चम्मच

इस्तेमाल करने की विधि- सबसे पहले आप एक बाउल में हल्दी डालें।

इसके बाद इसमें नारियल तेल, शहद, नींबू का रस और दही मिलाएं।

अब सारी चीजों को अच्छे से मिलाएं और पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें। इसके बाद गाढ़ा पेस्ट तैयार करके आप अपने चेहरे पर लगा लें। अब 15-20 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU