(Beautiful evening of Bangotsav) बंगोत्सव की सुरमयी संध्या का आगाज 22 से

(Beautiful evening of Bangotsav)

जनधारा समाचार

 

(Beautiful evening of Bangotsav)  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के समापन अवसर पर आयोजन

राज्य की उत्कृष्ट प्रतिभाओं के साथ कोलकाता के कलाकारों की विशेष प्रस्तुति

(Beautiful evening of Bangotsav)
(Beautiful evening of Bangotsav) बंगोत्सव की सुरमयी संध्या का आगाज 22 से

(Beautiful evening of Bangotsav) रायपुर। शहीद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ बंगाली एसोसिएशन द्वारा 22 से 24 जनवरी तक बंगोत्सव 2023 का आयोजन रविन्द्र मंच, बंगाली कालीबाड़ी परिसर कालीबाड़ी चौक में किया गया है। बंगोत्सव में राज्य की उत्कृष्ट प्रतिभाओं के साथ कोलकाता के कलाकारों की विशेष प्रस्तुति होगी।बंगाली फूड फेस्टिवल का आयोजन भी पहली बार किया जा रहा है।

(Beautiful evening of Bangotsav) पत्रकारों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ बंगाली एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण भद्रा, महुआ मजुमदार ने बताया कि रविवार 22 जनवरी को बंगला आधुनिक , रविन्द्र संगीत, लोक नृत्य व छत्तीसगढ़ी नृत्य का आयोजन होगा।

जिसमें महुआ मजुमदार ग्रुप, शुभम शिक्षण एवं कला संस्थान, बंगाली कालीबाड़ी महिला समिति, देवलीना परियाल ग्रुप, साक्षी दासगुप्ता ग्रुप, साधाना दास ग्रुप (माना कैम्प) की प्रस्तुुति होगी। सोमवार 23 जनवरी को बंगला आधुनिक गायन, लोकगीति व देशभक्ति गायन, छत्तीसगढ़ी गायन की विशेष प्रस्तुति होगी।

(Beautiful evening of Bangotsav) एन.डी.चक्रवर्ती निर्देशक के अलावा अंतरा चटर्जी गायिका (कोलकाता), शारदा नाथ गायिका (छत्तीसगढ़) अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। मंगलवार 24 जनवरी को बंगला बाऊल गीति में ब्रज गोपाल बाऊल (कोलकाता), चित्तरंजन दास बाऊल (पखांजूर) के साथ छत्तीसगढ़ी पंडवानी में पंडवानी गायिक अपनी प्रस्तुति देंगी।

(Beautiful evening of Bangotsav) बंगला संस्कृति, कला और साहित्य पर विभिन्न स्पर्धा जूनियर और सीनियर ग्रुप में आयोजित है। जिसमें समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को ट्राफी प्रदान की जाएगी।

आयोजन की श्रृंखला में आल्पोना, रंगोली स्पर्धा 22 जनवरी दोपहर 2 से 4 बजे तक, शंख उलू स्पर्धा संध्या 6 से 8 बजे तक। आवृत्ति पाठ संध्या 6 से 8 बजे तक 23 जनवरी को होगा। साथ ही पुरस्कार वितरण होगा। आर्ट गैलरी में बंग उत्कृष्ट कलाकारों की कला प्रस्तुति प्रतिदिन प्रदर्शनी के रुप में अवलोकनार्थ रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU