Beautification महापौर परिषद का बड़ा निर्णय, पटरी पार के 10 प्रमुख सड़कों का होगा सौंदर्यीकरण,मेट्रो सिटी की सड़कों की तरह नजर आएंगी सड़कें

streets Beautification

रमेश गुप्ता

streets Beautification
streets Beautification मेट्रो सिटी की सड़कों की तरह नजर आएंगी सड़कें

streets beautification मेट्रो सिटी की सड़कों की तरह नजर आएंगी सड़कें

streets beautification भिलाई .. महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता एवं निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे तथा अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी की उपस्थिति में संपन्न हुई।

streets आज महापौर परिषद ने अहम निर्णय लेते हुए सड़कों के beautification की दिशा में महत्वपूर्ण फैसला लिया है। महापौर की निधि से शहर के प्रमुख 10 सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

streets इसके लिए महापौर की निधि 2 करोड़ 25 लाख खर्च होगी। ज्यादातर सड़कें पटरी पार की है। महापौर ने शहर विकास एवं नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी निधि से beautification करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

आकर्षक लाइटिंग एवं म्यूरल पेंटिंग सहित Beautification
आकर्षक लाइटिंग एवं म्यूरल पेंटिंग सहित Beautification

आकर्षक लाइटिंग एवं म्यूरल पेंटिंग सहित Beautification

streets इसी के साथ ही हजारों की संख्या में रोजाना आवाजाही वाले सड़कों का कायाकल्प होगा, राहगीरों एवं आम नागरिकों को इससे सुविधा मिलेगी।

ज्यादातर सड़कें नेशनल हाईवे से होकर भिलाई शहर के भीतर के क्षेत्रों में जाने वाले रास्ते पर है। मेट्रो सिटी में जैसी सड़कें होती है वैसे ही सड़कें भिलाई में नजर आएगी।

ALSO READ : 2022 : election पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के सारणीकरण और परिणाम की घोषणा

streets प्रथम चरण में सुपेला घड़ी चौक से राजेंद्र प्रसाद चौक तक तथा नेहरू नगर चौक से सूर्या मॉल चौक तक की सड़कों का कायाकल्प होगा।

सड़कों के किनारे आकर्षक लाइटिंग, लैंडस्कैपिंग, फाउंटेन एवं पार्किंग आदि की व्यवस्था होगी। इन सड़कों से गुजरने वाले लोगों को दिन के अलावा रात्रि में भी अलग ही नजारा प्रतीत होगा।

हजारों लोगों का प्रतिदिन इन सड़कों से आना जाना होता है, दिनभर इस सड़क पर आवाजाही रहती है, यह शहर का प्रमुख एवं व्यस्ततम मार्ग है जिसको देखते हुए महापौर एवं महापौर की परिषद ने इसके सौंदर्यीकरण करने का फैसला लिया है।

एक हाईटेक सिटी की तरह एक चौक से दूसरे चौक तक की सड़कों का beautification होगा।

इसके अतिरिक्त महापौर परिषद की बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई जिसमें प्रमुख रुप से सिविक सेंटर चौपाटी का विकास होगा, शहर का हृदय स्थल सिविक सेंटर एक आकर्षक और अलग स्वरूप में नजर जाएगा, इसकी स्वीकृति भी महापौर परिषद ने दी है।

आज की बैठक में प्रमुख रूप से महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू, एकांश बंछोर, सीजू एंथोनी, संदीप निरंकारी, साकेत चंद्राकर, नेहा साहू, मीरा बंजारे, मालती ठाकुर, केशव चौबे, चंद्रशेखर गवई, लाल चंद वर्मा एवं मन्नान गफ्फार खान तथा जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, येशा लहरे एवं पूजा पिल्ले, सचिव जीवन वर्मा महापौर के निज सचिव वसीम खान, शरद दुबे, दिलीप कुरुवे, अजय शुक्ला आदि मौजूद रहे।

https://jandhara24.com/news/103977/accident-breaking-15-passengers-in-a-high-speed-bus-coming-from-hyderabad-to-raipur-overturned-in-the-accident/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU