You are currently viewing BCCI इस क्रिकेटर का विकल्प तलाश रहा है BCCI, जानिए कौन है वो ?
BCCI इस क्रिकेटर का विकल्प तलाश रहा है BCCI, जानिए कौन है वो ?

BCCI इस क्रिकेटर का विकल्प तलाश रहा है BCCI, जानिए कौन है वो ?

BCCI बंगलादेश दौरे से बाहर रह सकते हैं जडेजा

BCCI मुंबई . भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अगले महीने होने वाले बंगलादेश दौरे से बाहर रह सकते हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस दौरे के लिये उनका विकल्प तलाश रहा है।

BCCI क्रिकबज़ ने मंगलवार को बीसीसीआई और जडेजा के शहर राजकोट के सूत्रों के हवाले से कहा कि जडेजा अभी पूरी तरह घुटने की चोट से नहीं उभरे हैं। जडेजा एशिया कप 2022 में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच के दौरान चोटग्रस्त हो गये थे, जिसके बाद उन्होंने घुटने की सर्जरी करवाई थी। वह इस चोट के कारण एशिया कप के बाकी मैचों और टी20 विश्व कप 2022 में हिस्सा नहीं ले सके थे।

BCCI बीसीसीआई ने 31 अक्टूबर को बंगलादेश दौरे के लियेे टीम की घोषणा करते हुए कहा था कि जडेजा की टीम में उपस्थिति उनके स्वास्थ्य पर निर्भर करेगी। राष्ट्रीय चयन समिति की निकासी के बाद स्थिति गंभीर है लेकिन चेतन शर्मा की समिति फिलहाल काम कर रही है और वह अगले सप्ताह तक बंगलादेश दौरे के लिये जडेजा के विकल्प की घोषणा कर सकते हैं।

BCCI क्रिकबज़ ने बताया कि हाल ही में सामूहिक रूप से बर्खास्त किये गये चयन समिति के सदस्य विभिन्न केंद्रों पर विजय हजारे ट्रॉफी के मैच देख रहे हैं। उनमें से ज्यादातर के अहमदाबाद में होने की उम्मीद है, जहां 50 ओवर के टूर्नामेंट का नॉकआउट चरण 26 नवंबर से शुरू होगा।

भारत को तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैचों के लिये दिसंबर में बंगलादेश का दौरा करना है। इस दौरे की शुरुआत एकदिवसीय शृंखला से होगी जिसका पहला मैच चार दिसंबर को खेला जायेगा।

Leave a Reply