BastarPolice मुन्ना के विरूद्ध आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध
BastarPolice जगदलपुर। बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिस तारतम्य में अवैध शराब विक्रय पर BastarPolice को कार्यवाही करने में सफलता मिली है।
BastarPolice मुन्ना के विरूद्ध आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध
ज्ञात हो कि थाना भानपुरी को सूचना प्राप्त हुआ था कि ग्राम मधोता में सखाराम नाग/ मुन्ना नामक व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रय करने की नीयत से घर पर संग्रहण कर रखा है।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भानपुरी घनश्याम कामड़े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भानपुरी राजेश मरई के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।
BastarPolice अवैध शराब मामले में बस्तर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
उक्त टीम के द्वारा ग्राम मधोता में संदेही सखाराम नाग / मुन्ना के घर पर दबिश दिय। जिसके घर की तलाशी लेने पर जिसके पास सिम्बा बीयर 12 नग, 4 नग गोवा एवं 5 लीटर महुआ शराब मिला।
जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेही सखाराम नाग/ मुन्ना द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया और उक्त शराब अवैध को विक्रय करने की नीयत से संग्रहण कर रखना स्वीकार किया।
BastarPolice आरोपी का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की परिधी में आने पर आरोपी सखाराम नाग/ मुन्ना के विरूद्ध थाना भानपुरी में आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।
BastarPolice मामले में आरोपी के कब्जे से सिम्बा बीयर 12 नग, 4 नग गोवा कुल 8.5 लीटर एवं 5 लीटर महुआ शराब कुल कीमती 3610 रूपये एवं 1 मोबाईल बरामद कर जप्त किया गया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है।