Thief आइये जानते है इस dangerous चोर को BastarPolice ने कैसे किया गिरफ्तार

Thief

Thief तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर माल मुल्जिम की पतासाजी

Thief जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर माल-मुलजिम की पता तलाश की जा रही थी।

Thief इस दौरान जगदलपुर में मिशन सिक्योंर सिटी एवं सिटी सर्विलेंस सिस्टम अतंर्गत लगाये गये सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर माल मुल्जिम की पतासाजी किया जा रहा था।

ALSO READ : BastarPolice अवैध शराब मामले में बस्तर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Thief सीसीटीव्ही फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर दो संदेहियो की पहचान की गई। जिसमें दोनो संदेही अजय प्रधान व मुकेश ठाकुर की पहचान सुनिश्चित हुई जिस हेतु उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक के नेतृत्व में टीम गठित कर घेराबंदी कर दोनो संदेहियों को पकड़ा गया।

Thief जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम-अजय प्रधान निवासी नयामुण्डा एवं मुकेश ठाकुर निवासी कोडेनार का होना बताये और जिनसे घटना के संबंध में पुछताछ करने पर दिनांक 10 एवं 11 अप्रैल 2022 के रात में पनारापारा में खडे पीकअप क्रमांक-सीजी 17 केएल 7772 एवं उस पर लोड जनरेटर को चोरी कर दुर्ग पाटन क्षेत्र में छुपाकर, रखना स्वीकार किया गया।

Thief दोनो आरोपियों के कब्जे से उक्त जनरेटर पीकअप एवं जनरेटर बरामद कर, जप्त किया गया है। जप्तशुदा पीकअप और जनरेटर की कीमत 5 लाख रूपये है। प्रकरण में दोनो आरोपी अजय प्रधान एवं मुकेश ठाकुर को थाना कोतवाली के द्वारा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

https://jandhara24.com/news/102988/counting-of-votes-for-three-lok-sabha-and-seven-assembly-seats-in-five-states-including-delhi-continues-today/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU