Bastar : अवैध गांजा के तस्करी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

Bastar :

Bastar : बस्तर पुलिस को एक बार पुनः सफलता मिली

Bastar : जगदलपुर । पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में लगातार आपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में अवैध गांजा तस्करी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को एक बार पुनः सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना दरभा को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा सुकमा की ओर से अवैध रूप से गांजा का परिवहन किया जा रहा हैं।

also read : Government : छत्तीसगढ़ की सत्तारूढ़ सरकार झूठी, नहीं निभाया अपना वायदा

Bastar : सूचना पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन में, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केशलुर – एश्वर्य चन्द्राकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी दरभा शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा दरभा थाना के सामने मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग किया जा रहा था !

Bastar : दौरान चेकिंग के एक संदिग्ध दुपहिया वाहन बिना नंबर एक्सेस स्कुटी को रोककर चेक किया गया जिसमें 03 व्यक्ति मिले जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम 1. रोहित दास, 2. अग्रिम चैरसिया, 3. सुयश तिवारी होना बताये।

जिनके वाहन की तलाशी लेने पर दुपहिया वाहन स्कुटी में कुल 30 किलोग्राम गांजा मिला जिसके संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि उक्त गांजा यह लोग मलकानगिरी से जगदलपुर होते हुए मध्यप्रदेश लेकर जाने कि योजना होना बताया गया एवं गांजा परिवहन के संबंध में वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही दिया गया।

also read : https://jandhara24.com/news/107843/chhattisgarh-news-the-complaints-of-railway-passengers-will-go-away-know-how/

आरोपियों का उक्त कृत्य एन.डी.पी.एस. एक्ट की परिधी में आने पर आरोपी (1). रोहित दास , (2). अग्रिम चैरसिया , (3). सुयश तिवारी के विरूद्ध थाना दरभा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से 30 किलोग्राम गांजा के अतिरिक्त , 01 दुपहिया वाहन स्कुटी, 01 नग मोबाईल, एवं कागजात बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों को मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है। जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमती 1,50,000/-रूपये आंकी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU