You are currently viewing Bastar : बस्तर पुलिस रख रही बुजुर्गों का विशेष खयाल
Bastar : बस्तर पुलिस रख रही बुजुर्गों का विशेष खयाल

Bastar : बस्तर पुलिस रख रही बुजुर्गों का विशेष खयाल

Bastar : समर्पण अभियान के तहत बस्तर पुलिस का यह मानवीय पहल

Bastar : जगदलपुर ! उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस द्वारा समर्पण अभियान के तहत बस्तर पुलिस से जुड़े 100 से अधिक बुजुर्गों को छाते प्रदान किये गए, बस्तर पुलिस के इस पहल से सभी बुजुर्ग अत्यंत प्रसन्न हो गए !

also read : Economic : गौमूत्र बनेगा ग्रामीणों की आर्थिक समृद्धि का आधार कलेक्टर चंदन कुमार

Bastar : वरिष्ठ नागरिकों के देखरेख व उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें बस्तर पुलिस से जोड़े रखने हेतु समर्पण कार्ड पूर्व में वितरित किया जा चुका है और बस्तर पुलिस द्वारा थाना स्तर पर समय समय पर उनका हालचाल पूछा जाता है एवं उनकी समस्याओं को दूर करने हेतु प्रयास भी किये जा रहे हैं !

इसी तारतम्य में बरसात आने पर लगभग 1 सप्ताह से अलग अलग थाना क्षेत्र में जाकर उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर के द्वारा संबंधित थाने की टीम के साथ बुजुर्गों का हालचाल पूछा जा रहा एवं उन्हें छाता प्रदान किया जा रहा है !

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Reply