Bastar Police मोबाइल लूट करने वालों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

Bastar Police जगदलपुर । बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। ज्ञात हो कि आवेदक चैन सिंह भद्रे निवासी घाटलोहंगा के द्वारा थाना कोडेनार में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है कि 02 युवको के द्वारा आवेदक को चाकु दिखाकर उसके मोबाईल को लूट लिया गया है सूचना पर थाना कोडेनार में आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया है दौरान अनुसंधान के ज्ञात हुआ कि मामले के दो संदेही तीरथूम ढाबा के पास देखे गए हैं !
Bastar Police सूचना पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केशलुर एश्वर्य चन्द्राकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोडेनार विकासचन्द्र राय के नेतृत्व में टीम तैयार कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था !
Bastar Police उक्त टीम के द्वारा तीरथूम ढाबा पास दो संदेहियों की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया दोनो आरोपी से पूछताछ करने पर अपना-अपना मानस शर्मा एवं प्रियांक श्रीवास्तव दोनो निवासी डोकरीघाट जगदलपुर का होना बताये। दोनो से पूछताछ करने पर दोनो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिए है।
Bastar Police आरोपियो के कब्जे से लूट किए हुए मोबाइल और चाकु की जप्ती कर गिरफ्तारी की कार्यवाही किया गया। आरोपी मानस शर्मा एवं प्रियांक श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल रवाना किया गया है।