Bastar Police गांजा तस्करी पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Bastar Police

Bastar Police गांजा तस्करी पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Bastar Police जगदलपुर।  उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।

Bastar Police इसी तारतम्य में अवैध गांजा तस्करी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना नगरनार को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से गांजा की बिक्री के उद्देश्य से उड़िसा से जगदलपुर की ओर बस से परिवहन कर रहा है।

सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नगरनार बुधराम नाग के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।

Bastar Police  उक्त टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका  मेनरोड पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि संदेह के आधार पर दौरान चेकिंग के मुखबीर के बताये अनुसार एक व्यक्ति सीट पर बैठा मिला, जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम परसराम बांगर निवासी महाराष्ट्र का होना बताया। जिनके सामान की तलाशी लेने पर एक हैण्डबैग के अंदर पैकेट जिसमें मादक पदार्थ गांजा मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया।

Bastar Police  आरोपी का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने से आरोपी के कब्जे से 21.600 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है। मामलें में आरोपी के विरूद्ध थाना नगरनार में धारा 20 (ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया। आरोपी के कब्जे से गांजा, 01 नग मोबाईल एवं  01 नग बस टिकट बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 2,16,000/- रूपये आंकी गई है।

Bastar Police  महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी – निरीक्षक – बुधराम नाग उप. निरी. – अरूण नामदेव सहा.उप.निरी. – रैनुराम मौर्य प्र.आर. – खेदुराम ठाकुर,कुलेश्वर प्रसाद,विनोद यादव आरक्षक – चन्द्रेश कुमार एवं मनोज कश्यप।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU