(Bastar IG) बस्तर आईजी, बीजापुर एवं सुकमा के एसपी के द्वारा खंडन किये जाने के बावजूद मिथ्या समाचार प्रकाशित हुए

(Bastar IG)

(Bastar IG) पहली बार केरिपुबल व नक्सलियों के बीच मिथ्या समाचार को लेकर पत्रवार हुआ

(Bastar IG) बीजापुर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिरिक्षक छत्तीसगढ़ सेक्टर के द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि सुकमा तेलंगाना सीमा पर हेलीकाप्टर इत्यादि द्वारा नक्सलियों पर हमला किया गया जो कि मिथ्या और पुर्णत: गलत है, उन्होने बताया कि नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग खड़े हुए, लेकिन सोशल मीडिया में समाचार प्रसारित हो रहे हैं, जिसके तहत हवाई हमले की बातें बताई जा रही है, जोकि कोरी अफवाह है।

(Bastar IG)  वहीं दूसरी ओर नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में इसे हवाई हमला बताया जा रहा है, जिसका सुरक्षा बलों ने इसका खंडन किया है,और इसे नक्सलियों की साजिश बताया है। उल्लेखनिय है कि सोशल मीडिया में प्रसारित मिथ्या समाचार का प्रकाशन छत्तीसगढ़ के लगभग सभी समाचार पत्रों में बस्तर आईजी, बीजापुर एवं सुकमा के एसपी के द्वारा खंडन किये जाने के बाद भी प्रकाशित किया गया है, जिसके परिणाम स्वरूप पहली बार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं नक्सलियों के द्वारा सोशल मीडिया में प्रसारित मिथ्या समाचार को लेकर पत्रवार हो रहा है।

(Bastar IG)  नक्सलियों के सुकमा डिवीजन के सचिव गंगा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि हेलीकॉप्टर से सुरक्षा बलों द्वारा बमबारी किया जा रहा है, जिसके कारण गांवों में दहशत हो गया है। नक्सलियों ने इसे गृहमंत्री के घोषणा को सुरक्षा बलों द्वारा आत्मसात करने का आरोप लगाया है। नक्सलियों ने अपने पर्चे में दर्जनों गांवों का भी उल्लेख किया है।

नक्सलियों के आरोप के बीच केरिपुबल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विभिन्न सोशल मीडिया द्वारा यह सूचना प्रचारित किया जा रहा है कि सुरक्षा बलों द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2023 को बीजापुर सुकमा तेलंगाना सीमा पर हेलीकाप्टर इत्यादि द्वारा नक्सलियों पर हमला किया गया जोकि मिथ्या और पुर्णत: गलत है।

(Bastar IG)  केरिपुबल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बीजापुर-सुकमा तेलंगाना सीमावर्ती क्षेत्र मे नक्सलियों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 11 जनवरी 2023 को सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन की टुकड़ी हेलीकाप्टर द्वारा फारवर्ड आपरेटिंग बेस भेज्जी की ओर जा रही थी, इस पार्टी के हेलीकाप्टर से उतरते वक्त कोबरा और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई और सुरक्षा बलों के तगड़े फायरिंग के बीच नक्सली भागने को मजबूर हो गये। कोबरा बटालियन की टुकड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। नक्सलियों के नुकसान की सूचना प्राप्त करने क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है।

सीआरपीएफ. की कोबरा बटालियन एक विशेष फोर्स है, जिसे राष्ट्रविरोधी तत्वों से निपटने की सीख हासिल है और नक्सलियों से निपटने में पूर्णत: निपूर्ण है। सरकार द्वारा की जा रही विकास सम्बंधी गतिविधियों के कारण स्थानीय आबादी का समर्थन नक्सली तेजी से खोते जा रहे हैं और नक्सली अफवाह फैला रहें हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU