You are currently viewing Bastar Dussehra काछन देवी ने दी बस्तर दशहरा के आयोजन की अनुमति
Bastar Dussehra काछन देवी ने दी बस्तर दशहरा के आयोजन की अनुमति

Bastar Dussehra काछन देवी ने दी बस्तर दशहरा के आयोजन की अनुमति

Bastar Dussehra बस्तर दशहरा को विधिवत व प्रतिकात्मक रूप से मनाने की अनुमति

Bastar Dussehra जगदलपुर !    छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध बस्तर दशहरा को विधिवत व प्रतिकात्मक रूप से मनाने की अनुमति काछन गादी देवी ने काछनगुड़ी में राज परिवार को दी है। इस विधान के साक्षी होने शनिवार को बड़ी संख्या में लोग भंगाराम चौक स्थित काछनगुड़ी मंदिर पहुंचे थे।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Bastar Dussehra काछनदेवी के रूप में मारेंगा की पनका समुदाय की 6 वर्षीय बालिका पीहू बेल कांटों से बने झुले में सवार होकर बस्तर महाराज कमलचंद्र भंजदेव को प्रसाद भेंटकर बस्तर दशहरा धूमधाम से मनाने का आशीर्वाद दिया।

Bastar Dussehra जिसके बाद लोगों ने बस्तर दहशरा की बधाई दी। इस अवसर पर बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष  दीपक बैज, संसदीय सचिव  रेखचंद जैन, नगर निगम सभापति श्रीमती कविता साहू, कलेक्टर  चंदन कुमार, मांझी, चालकी समेत श्रद्धालुओं का सैलाब देखा गया।

Jagdalpur murder वृद्ध महिला के संदेहास्पद हत्या की गुत्थी बस्तर पुलिस ने सुलझायी
Bastar Dussehra हर साल पथरागुड़ा जाने वाले मार्ग स्थित भंगाराम चौक के समीप स्थित काछनगुड़ी में काछनगादी विधान संपन्न कराया जाता है। बस्तर दशहरा की शुरूवात काछन देवी की अनुमति के बगैर नहीं हो सकती। काछनगुड़ी रस्म में काछनदेवी कांटों के झूले में सवार होकर महाराजा को प्रसाद भेंटकर बस्तर दशहरा बनाने की अनुमति देती है।

Leave a Reply