Bastar Breaking News : लाखों के इनाम वाले खतरनाक सत्रह नक्सलियों ने किया सरेंडर

Bastar Breaking News

Bastar Breaking News :  सत्रह नक्सलियों ने किया सरेंडर

 

Bastar Breaking News :  बस्तर !  छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा सुकमा जिले में सरकार द्वारा नक्सल उन्मूलन बाबत चलाये जा रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत आज 17 नक्सलियों ने सरेंडर किया। इनमें पांच नक्सलियों पर एक एक लाख का इनाम था।


इन लोगों ने एसपी गौरव रॉय के समक्ष समर्पण किया। वहीं टेकलगुड़ा आईईडी ब्लास्ट मामले पर 6 नक्सलियों को गिरफ़्तार किया गया। बीते 23 जून को नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में कोबरा के दो जवान शहीद हुए थे। एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि गिरफ़्तार नक्सलियों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया गया है।


Bastar Breaking News :  नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 03 जून को गादीरास के मेला में पुलिस कर्मी की हत्या में शमिल एक नक्सल की उपस्थिति की सूचना पर थाना गादीरास से जिला बल, डीआरजी अल्फा का बल एवं 02 री वाहिनी सीआरपीएफ के सूचना शाखा की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन/नक्सल आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम गुफड़ी व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे।

Holy Amarnath Yatra : अमरनाथ तीर्थयात्रियों का पहला जत्था इस दिन रवाना हो होगा जम्मू से , आइये जानें

अभियान के दौरान ग्राम गुफड़ी के पास जंगल से एक नक्सली माड़वी मनोज उर्फ माड़वी हुंगा (गुफड़ी पंचायत मिलिशिया कमाण्डर ईनामी 01 लाख) निवासी गुफड़ी पटेलपारा थाना गादीरास जिला सुकमा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली माड़वी मनोज उर्फ माड़वी हुंगा से थाने में पूछताछ करने पर उसने यह स्वीकार किया कि 3 जून को गादीरास मेला में 01 पुलिस कर्मी की हत्या की वारदात में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहना स्वीकार किया गया।


उक्त हत्या की वारदात के संबंध में थाना गादीरास में पूर्व से अपराध क्रमांक 12/2024 धारा 302 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में माड़वी मनोज के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर कार्यवाही उपरांत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर आज बुधवार को जेल दाखिल किया गया। साथ ही उक्त घटना में संलिप्त अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु आस-पास के क्षेत्र में लगातार गस्त सर्चिंग कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU