Balrampur Braking : हाथियों के दस्तक से ग्रामीणों में हड़कंप,देखिये VIdeo

Balrampur Braking :

Balrampur Braking 20 हाथियों के दल ने मचाया जमकर उत्पात 

Balrampur Braking बलरामपुर  !  बलरामपुर जिले में इन दिनों हाथियों के दस्तक से लोग डरे और सहमे हुए हैं। बलरामपुर जिले के धमनी एवं छातवा वन परीक्षेत्र अंतर्गत 20 हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया है कई ग्रामीणों के घर को तोड़कर घर में रखे अनाज महुआ को चट कर दिया है..

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

Balrampur Braking तो वही घर के बाहर बंधे 4 मवेशियों को भी हाथियों ने मार डाला। हाथियों का दल 1 महीने से रामानुजगंज,धमनी,छ्तवा वन परिक्षेत्र में डेरा जमाया हुआ है। हाथियों के द्वारा खेत में लगे सब्जी गेहूं के फसल का भी भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

Balodabazar breaking….खेत में लाश मिलने से फैली सनसनी, लोगों में भय व्याप्त

बलरामपुर वन मंडल अधिकारी विवेकानंद झा ने जानकारी देते हुए बताया जिले में 2 हाथियों का दल है जो अलग-अलग क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है उनके द्वारा फसलों का नुकसान किया गया है।

Balrampur Braking  नुकसान का वन विभाग के द्वारा क्षति का आकलन किया जा रहा है। आकलन होने के पश्चात जल्दी उनको मुआवजा राशि का वितरण कर दिया जाएगा। वन विभाग लगातार लोगों से हाथियों से दूर रहने की अपील कर रहा है।

वही हाथी दल दिखाई देने पर तत्काल वन विभाग को सूचना देने की बात कही जा रही है। विभाग का मानना है कि समय रहते जानकारी मिल जाने से हाथियों के दल को रिहायशी इलाके से दूर रखा जा सकता है और जानमाल का नुकसान होने से बचाया जा सकता है।

बाइट -विवेकानंद झा -डीएफओ बलरामपुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU