Balodabazar : शिक्षा मे भगवतगीता एवं रामायण को शामिल कर अपनी जड़ मजबूत करे. संत बालक दास

Balodabazar : शिक्षा मे भगवतगीता एवं रामायण को शामिल कर अपनी जड़ मजबूत करे. संत बालक दास

Balodabazar : शिक्षा मे भगवतगीता एवं रामायण को शामिल कर अपनी जड़ मजबूत करे. संत बालक दास

बलौदाबाजार हेमन्त मिश्रा

बलौदाबाजार मे आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में पाटेश्वर धाम बालोद से मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित संत बालक दास ने समस्त लोगों से आव्हान किया कि शिक्षा मे अंग्रेजी जरूर पढिए पर अपनी भारत की संस्कृति सभ्यता और भाषा से

Also read  :CG Abhanpur Block : अभनपुर की सुलोचना ने समूह से जुड़कर बदली किस्मत….

जुड़े रहिये. आज यह जरूर है कि युवा पीढ़ी कुछ भटका है पर बिगडा़ नही है वरन कुछ संस्कृति का क्षरण हुआ है. शिक्षा मे भगवतगीता एवं रामायण को जोड़ना चाहिए यह हमारी जड़ है और इससे हमारी मजबुती बढ़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने

छत्तीसगढ़ की माटी की तारीफ करते हुए कहा कि यह माता कौशल्या की भुमि है इसलिए इसका मान पूरे विश्व में बढ़ रहा है. आज मै ज्ञान देने नही वरन यहाँ उपस्थित महान शिक्षकों से ज्ञान लेने आया हू आज इनके महान योगदान से कोई

वैज्ञानिक. डाक्टर इंजीनियर कलेक्टर एसपी विधायक मंत्री जैसे सम्मानित पद पर पहुँच चुके है ऐसे महान शिक्षकों का आशिर्वाद नितांत आवश्यक है. उसे प्राप्त करने यहाँ पहुंचा हू. विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा कि मेरे वो शिक्षक जो यहाँ बैठे

Also read : https://jandhara24.com/news/113881/cg-breaking-income-tax-department-raided-the-house-of-a-businessman-associated-with-the-liquor-transport-industry/

है जिनका कठोर अनुशासन और मार के साथ प्यार और दुलार मुझे आज भी याद है जिसने मुझे आज इस योग्य बनाया कि मै उनके सामने मंच पर बैठा हूं उस वक्त यदि मै बुरा मान भटक जाता तो शायद यह पद प्राप्त नही हो पाता. शिक्षक

सम्मान समारोह का आयोजन सोनचंद वर्मा स्मृति फाउंडेशन द्वारा किया गया था जिसमे बलौदाबाजार के शिक्षकों के साथ समाजसेवी व पत्रकारो का सम्मान शाल श्रीफल से किया गया वही बलौदाबाजार की सोनल वर्मा जिन्हें आर्ट एवं पेंटिंग मे पूरे

भारत मे देश मे सातवां स्थान प्राप्त करने पर विशेष सम्मान किया गया. कार्यक्रम के शुभारंभ मे भारत के महान शिक्षक एवं राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. वही गुरूकुल

इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा , रायपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष टंकराम वर्मा डा श्रीमती निशा झा, डा प्रभा शुक्ला, सतीश चंद्र द्विवेदी, वंदना तिवारी, सहित बडी संख्या मे शिक्षक व पत्रकार बंधु शामिल थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU