Balodabazar Special : माँ दुर्गा के विसर्जन के पूर्व महिलाओं ने माता को सिंदूर लगाया एवं उनका मुंह मीठा कराकर पान खिलाया.

Balodabazar Special : माँ दुर्गा के विसर्जन के पूर्व महिलाओं ने माता को सिंदूर लगाया एवं उनका मुंह मीठा कराकर पान खिलाया.

Balodabazar Special : माँ दुर्गा के विसर्जन के पूर्व महिलाओं ने माता को सिंदूर लगाया एवं उनका मुंह मीठा कराकर पान खिलाया.

बलौदाबाजार

Balodabazar Special : जिले में नवरात्रि पर्व बडे़ ही धुमधाम से मनाया गया . इन नौ दिनों मे माता की विशेष पूजा अर्चना की गई एवं विश्व के जनकल्याण के लिये प्रार्थना की गई.

Also read  :Air Force Day 2022 : आज दुनिया देखेगी वायुसेना की बहादुरी, स्टार्टअप्स को बिना गारंटी के मिलेगा 10 करोड़ तक का कर्ज…

Balodabazar Special : नौ दिनों तक माँ धरती पर अपने भक्तों का हालचाल जानी उनकी समस्याओं को सुन निराकरण किया साथ ही भटके हुए लोगों को सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी.

आदिशक्ति नौ दिनों तक भक्तों से अपनी आराधना स्वीकार कर बिदाई ली. इस बिदाई के वक्त महिलाओं ने माता के साथ सिंदूर खेला.

Also read  :https://jandhara24.com/news/119603/subhash-ki-baat-information-vs-rumor/

सिंदूर खेला बंगाली भाषा है पर वास्तविकता यही है कि जब हम अपनी बेटी बहन को विदा करते है तो हंसी खुशी सजा संवाद कर विदा करते है तकलीफ तो होती है पर बेटियों बहनों को भी इस सृष्टि के रचना के लिये एक नये जीवन मे प्रवेश करना होता है.

उस वक्त माताये अपनी बेटी के माथे मे सिंदूर लगाती है नजर उतारती है तथा मुंह मीठा करा पान खिलाकर बिदा करती है यही कार्य गार्डन चौक स्थित दुर्गा पूजा पंडाल मे महिलाओं ने किया.

बिदाई पूर्व माता के माथे मे सिंदूर लगाया नजर उतारी मुंह मीठा कराकर उनसे अपने परिवार तथा समस्त विश्व के लोगों के लिये आशीर्वाद मांगा तत्पश्चात बिदाई दी.

गार्डन चौक निवासी शिखा ठाकुर ने बताया कि महिलाओं ने आज माँ के बिदाई के पूर्व माँ दुर्गा के साथ सिंदूर खेला और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त किया. सिंदूर खेला महिलाओं का त्यौहार होता है जो सुहाग का प्रतीक है.

महिलाओं ने बताया कि जिस तरह जब बेटी मायके से ससुराल जाती है तो उसका सिंगार कर हिंदुओ लगाया जाता है साथ ही मुंह मीठा कर पान खिलाया जाता है

आज हम भी मां के साथ सिंदूर खेला का आयोजन किये है तथा अपने साथ सम्पूर्ण विश्व के कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा है साथ ही जल्द आने का निवेदन किये है.

इस अवसर पर सरिता वर्मा रेखा सिंग, प्रीति बंछोर, प्रेमलता सोनी, सहित बड़ी संख्या में महिलाये उपस्थित थी.

वही पूजा पंडाल मे सुभाष राव, अमित अग्रवाल, धनंजय सिंह, राजेश साहू, नीरज ठाकुर, दिनेश साहू, सहित गार्डन चौक दुर्गा उत्सवसमिति के सदस्य उपस्थित थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU