Balodabazar Police शादी में मारपीट से हुई मौत पर पुलिस ने 14 आरोपियों को किया गिरफ्तार, निकली गई शहर में अपराधियों की जुलूस

Balodabazar Police

Balodabazar Police  युवाओं में बढ़ते नशे की लत से बढ़ रही हिंसक घटनाएं

Balodabazar Police  बलौदाबाजार ! बलौदाबाजार पुलिस ने 27 नवंबर की दरम्यान रात शादी में हुई मारपीट और हत्या के आरोप मे 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है वही आज घटनास्थल से कोतवाली थाना तक पुलिस उन्हें पैदल लेजाकर लोगों के बीच संदेश दिया कि हिंसकता पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी वरन कड़ी कार्रवाई करेगी.

Balodabazar Police  बलौदाबाजार के नैन दास स्मृति भवन मे 27 नवंबर को शादी समारोह मे डीजे मे मनपसंद गाना बजाने के नाम पर हुई मारपीट के बाद बुजुर्ग व्यक्ति की मौत पर कोतवाली पुलिस ने बलवा के साथ हत्या का मामला दर्ज करते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है वही घटना के बाद कुछ फरार लोगों की तलाश में जुटी है. आज पुलिस सभी आरोपियों को घटना स्थल लेकर गयी और वहाँ से पैदल कोतवाली थाना लाकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया है.

Balodabazar Police  दो दिन पूर्व बलौदाबाजार के नैन दास स्मृति भवन मे मुंगेली जिले से बारात आयी थी इसी दौरान डीजे मे मनपसंद गाना बजाने के नाम पर वादविवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट पर आ गयी और इसी दौरान एक घायल बुजुर्ग की मौत हो गयी. तथा दो घायल हो गये.

Balodabazar Police  बलौदाबाजार मे बढ़ती शराब के साथ अवैध मादक पदार्थों की बिक्री से युवा पीढ़ी घातक होते जा रही है जिसका परिणाम यह घटना है . जिले मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लगातार अवैध शराब व मादक पदार्थों के कारोबारियों पर कार्यवाही करवा रहे हैं पर कार्यवाही प्यादों पर हो रही है वही मुख्य सरगना पुलिस की पहुँच से बाहर है जिसकी वजह से प्यादे छुटते ही फिर से वही काम करने लगते हैं. जिसमे कहीं न कहीं जिले मे वर्षों से पदस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ सिपाही भी शामिल है जो पुलिस अधीक्षक की मंशा को पलिता लगाने से पीछे नहीं हटते. बताया यह भी जाता है कि राजनीतिक संरक्षण भी इसका बहुत बडा़ कारण है.

Balodabazar Police  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे ने मीडिया से कहा कि घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिये पुलिस सघन पेट्रोलिंग के साथ आसामाजिक तत्वों पर लगाम कसने का काम करेगी. साथ ही जल्द ही वैवाहिक व्यवस्था को लेकर सामाज के वरिष्ठ जनो, जनप्रतिनिधियों के साथ डीजे, टेंट के साथ बैठक करने की भी बात कही है .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU