Balodabazar News : कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार तीन महिला भी शामिल

Balodabazar News : कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार तीन महिला भी शामिल

Balodabazar News : कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार तीन महिला भी शामिल

बलौदाबाजार

Balodabazar News : आरोपियों से ₹50,000 कीमत मूल्य का लगभग 100 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब, देशी प्लेन एवं मशाला शराब किया गया जप्त

https://jandhara24.com/news/152966/hollywoods-biggest-fashion-night-the-met-gala/
कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचियों पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र के 11 लोगों को गिरफ्तार किया है

Balodabazar News : जिनमें 3 महिला भी शामिल हैं और इनसे 100 लीटर शराब कीमत लगभग 50 हजार जप्त किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सचिन्द्र चौबे, एसडीओपी सुभाष दास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली के थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिकने की सूचना आ रही थी, जिस पर थाना प्रभारी द्वारा विशेष टीम बनाकर क्षेत्र के शराब कोचियो के उपर ताबड़तोड़ कार्यवाही

करते हुए कुल 11 आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब व देशी मशाला, देशी प्लेन शराब जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्र. 202/2023, 203/2023, 204/2023, 205/2023, 206/2023, 207/2023, 208/2023, 210/2023, 211/2023, 212/2023, 213/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के आरोपीगण के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

Ambedkar Jayanti 2023 : एसईसीएल में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती मनाई गई

नाम आरोपी
01. ईश्वर प्रसाद पिता देवप्रसाद वर्मा उम्र 32 साल निवासी ग्राम सुढेला
02. अमर सिंह ऊर्फ अमरू निषाद पिता भारत राम निषाद उम्र 51 साल निवासी ग्राम डमरू
03. कामदेव उर्फ संजू जायसवाल पिता शिव कुमार जायसवाल उम्र 28 साल निवासी ग्राम रसेड़ा
04. नारद गोयल पिता स्व मनराखन गोयल उम्र 58 साल निवासी स्वीपर कालोनी भैसा पसरा
05. करन ऊर्फ बिट्टू टण्डन पिता भगवती प्रसाद उम्र 21 वर्ष निवासी पहंदा रोड केशरवानी मंगल भवन के पास बलौदाबाजार
06. मोनू ठाकुर पिता मोती ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी लोहिया नगर वार्ड नं. 17 बलौदाबाजार
07. तुलसी राम घृतलहरे पिता कांशी राम उम्र 39 वर्ष निवासी खोरसी नाला पनगांव
08. सोनबाई जोशी पति गनदाश जोशी उम्र 50 साल निवासी दशरमा रोड कुआ चौक बलौदाबाजार
09. सीताबाई चेलक पति स्व. मोहन चेलक उम्र 59 साल निवासी नयापारा रिसदा
10. रोहित अढोलिया पिता खेलावन अढोलिया उम्र 32 साल निवासी ग्राम लटुवा नायकताड
11. सोमबाई नायक पति सुशील नायक उम्र 30 साल निवासी ग्राम नायकताड लटुवा

दिनांक 12.04.2023 एवं दिनांक 13.04.2023 को मुखबीर की सूचना पर आरोपीगणो के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु रखा था एवं बिक्री कर रहा था कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के अलग-अलग पार्टी बनाकर रवाना होकर आरोपीगण 1. ईश्वर प्रसाद, 2.अमर सिंह ऊर्फ अमरू निषाद, 3.कामदेव ऊर्फ संजू

जायसवाल, 4.नारद गोयल, 5. करन ऊर्फ बिट्टू टंडन, 6. मोनू ठाकुर, 7. तुलसी राम घृतलहरे, 8. सोनबाई जोशी, 9. सीताबाई चेलक, 10. रोहित अढोलिया, 11. सोमबाई नायक से कुल लगभग 100 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब, देशी प्लेन शराब एवं मशाला शराब जुमला वाजाप्ता ₹50,000 को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया । आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । विवेचना जारी है।

उपरोक्त कार्यवाही में सउनि बिसौहा राम साहू, एस के कुरैशी, विरेंद्र सिंह, मेघनाथ बंजारे, प्रधान आरक्षक समीर शुक्ला, देवेन्द्र देवांगन, अमोल कंवर, सुखसागर मरावी, भुखन वर्मा, संजय ठाकुर, राकेश ठाकुर, संतराम बंजारे, आरक्षक आर. 837, 398, 475, 839,316,722 म आर. 700 का विशेष योगदान रहा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU