Balodabazar latest news आगजनी से साहू परिवार पर दुखों का सैलाब , आपदा मंत्री ने अधिकारियों को दिया बड़ा निर्देश

Balodabazar latest

Balodabazar latest news आगजनी की घटना में गंभीर रूप से झुलसे महिलाओं एवं बच्ची की ईलाज के निर्देश, और मृतक संतोष साहू दाहसंस्कार का इंतजाम

 

 

घर में सो रहे परिवार को आगजनी की जानकारी नहीं हो पाई, खपरैल गिरा तब मची चीख पुकार , पढ़िए पूरी खबर

 

 

Balodabazar latest news बलौदाबाजार !  बलौदाबाजार में हुई आगजनी की घटना पर राजस्व एवं आपदा मंत्री टंकराम वर्मा ने गहरा दुख जताया है वही गंभीर रूप से झुलसे महिलाओं एवं बच्ची के संपूर्ण ईलाज की व्यवस्था करने के निर्देश डाक्टर को दिये है वही घटना में मृत युवक सानू उर्फ संतोष साहू के दाहसंस्कार के इंतजाम करने के साथ ही परिवार को हरसंभव सहायता देने अधिकारियों को निर्देश दिए है।

Balodabazar latest news  बलौदा बाजार के दसरमा रोड भैंसा पसरा के वृद्धाश्रम के सामने बीती रात आगजनी की घटना हुई। देर रात घटना होने से घर में सो रहे परिवार को आगजनी की जानकारी नहीं हो पाई। आग की लपट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि छोटे कमरे में सो रहे परिवार के ऊपर जब खपरैल गिरा तब चीख पुकार मची।

चीख पुकार सुनकर ही पड़ोसी राज बंजारे बाहर निकले और मौके पर पहुंच कर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। साथ ही पडोसियो की मदद से आग बुझाते हुए दरवाजा तोड़कर परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पहुंची जो आगजनी में घायल परिवार के चार सदस्यों को अस्पताल पहुंचाई।

 

अस्पताल में जांच के दौरान परिवार के एक सदस्य शानू उर्फ संतोष साहू की मौत की पुष्टि डॉक्टरों ने की। वहीं कमला साहू, रानू और संध्या का इलाज चल रहा है। बता दें कि परिवार की मुखिया कमला साहू की हालत ज्यादा गंभीर है। परिवार में अन्य सदस्य के नहीं होने के कारण इलाज कराने में भी परिवार के सदस्यों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

जिस पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने संज्ञान लिया और तत्काल एम्बुलेंस से घायलों को रायपुर भिजवाने प्रशासन को आदेशित कर डाक्टर को समुचित इलाज के निर्देश भी दिये। जिसके बाद सभी झुलसे घायलों को रायपुर रेफर किया गया है।

बता दें कि घटना के बाद पीड़ित परिजन के पड़ोसी राजकुमार बंजारे सबसे पहले घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि किसी ने दरवाजे में कुंडी लगा दिया था। इस कारण भी परिवार के लोग बाहर नहीं निकल पाए और आगजनी में परिवार को सदस्य खोना पड़ा। दरवाजा तोड़कर परिजनों को निकाला गया। प्रशासन के तरफ से पहुंचे तहसीलदार राजू पटेल ने कहा कि मुआवजा के लिए प्रकरण बना रहे हैं। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि मंत्री टंक राम वर्मा के तरफ से इलाज के लिए व्यवस्था कराई गई है, डीकेएस में अटेंडर का इंतजाम किया गया है। साथ ही मृतक के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई है। पार्षद कमल टंडन ने कहा कि मुझे सुबह घटना की जानकारी मिली, दरवाजे में कुंडी लगे होने की बात कही जा रही है। यहां असामाजिक तत्व का जमावड़ा रहता है।

बता दें कियह आगजनी की घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जिसका कारण अब तक अज्ञात है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव ने कहा कि आगजनी की जानकारी पर पुलिस की टीम पहुंची थी और लोगों को रेस्क्यू किया गया, इसमें एक युवक की मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है।

जिला चिकित्सालय में बर्नयुनिट की आवश्यकता

 

बलौदाबाजार जिले में आये दिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए बर्नयुनिट की स्थापना की अति आवश्यकता महसूस की जा रही है।

India VS England Test Match शतक से चूके ध्रुव जुरेल, भारत की पहली पारी 307 रन पर सिमटी
वही समाचार लिखे जाने समय खबर आई की घटना में गंभीर रूप से झुलसी महिला कमला साहू की भी रायपुर ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई है। जिसे वापस बलौदाबाजार लाया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU