Balodabazar : खाद्य एवं औषधीय विभाग की होटलों और ढाबों में दबिश से मचा हड़कंप, आइये पढ़े पूरी खबर

Balodabazar :

Balodabazar : खान एवं औषधीय विभाग निकली होटलों ढाबों की जांच में मौके पर अमानक पाये जाने पर खाघ पदार्थों का कराया नष्ट

 

 

Balodabazar : बलौदाबाजार !  बरसाती मौसम में बीमारी फैलने की आशंका और सुरक्षा के चलते कलेक्टर दीपक सोनी ने खाघ एवं औषधीय विभाग को खुले में खान पदार्थों का व्यवसाय करने वालों के साथ ही बडे़ होटलों ढाबों में खाघ पदार्थों व वहाँ की साफसफाई को लेकर खान एवं औषधीय विभाग को निर्देश जारी किया जिसके बाद आज खाघ विभाग नगर के विभिन्न होटलों, चिकन सेंटरों सहित फल दुकानों में जाकर सघन जांच अभियान चलाया और मौके पर ही खाघ पदार्थों सहित तेल का सेंटर जांच कर अमानक पाये गये खाघ पदार्थों को मौके पर ही नष्ट कराया साथ ही व्यवसायियों को समझाईश के साथ साफसफाई रखने नोटिस जारी किया।

जांच के दौरान अम्बेडकर चौक में काफी गंदगी देखने को मिला जिस पर चिकन व्यवसायी ने बताया कि नगरपालिका कर्मचारी महीनों नहीं आते हैं जिससे गंदगी का आलम रहता है।

Balodabazar : विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने राहुल गांधी की निकाली शवयात्रा फूंका पुतला

 

इस संबंध में खाघ एवं औषधीय विभाग के जिलाधिकारी उमेश वर्मा ने बताया कि कलेक्टर महोदय के निर्देश पर आज अम्बेडकर चौक में होटलों व फल दुकानों की जांच की गई है कुछ होटलों में जांच के दौरान अमानक पाये जाने पर मौके पर नष्टीकरण किया गया है तथा नोटिस जारी करने के साथ साफसफाई रखने निर्देश दिया गया है और यह प्रक्रिया सतत जारी रहेगी साथ ही उन्होंने नागरिकों से खास तौर पर ग्रामीणों से अपील किया कि साफसफाई देखकर ही खाघ पदार्थों का उपयोग करेऔर साफसफाई का ध्यान रखें।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU