Balodabazar Chhattisgarh : कोतवाली पुलिस ने दहशत फैलाने वालों युवाओं की गाँव मे निकाली बारात पुलिस को मिली वाहवाही

Balodabazar Chhattisgarh : कोतवाली पुलिस ने दहशत फैलाने वालों युवाओं की गाँव मे निकाली बारात पुलिस को मिली वाहवाही

Balodabazar Chhattisgarh : कोतवाली पुलिस ने दहशत फैलाने वालों युवाओं की गाँव मे निकाली बारात पुलिस को मिली वाहवाही

बलौदाबाजार हेमन्त मिश्रा
Balodabazar Chhattisgarh : जिले में अपराध कर दहशत फैलाने वालों पर पुलिस अधीक्षक ने सख्ती दिखाते हुए कार्यवाही प्रारंभ की है और जिले मे पुलिस की मौजुदगी का अहसास दिलाने कोतवाली निरीक्षक यदुमणी सिदार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश

पर उप पुलिस अधीक्षक सुभाष दास के निर्देशन मे ग्राम बिटकुली सुढे़ला खटियापाटी मे गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों की बारात निकाल लोगों मे छाये दहशत को कम किया है.

Also read  :Bisra Report Crime Mystery : पीएम रिपोर्ट में देरी से उलझी क्राइम मिस्ट्री
31 जुलाई की रात मे ग्राम बिटकुली मे तेज मोटरसाइकिल चलाने से मना करना युवकों को बुरा लगा और वे बहस करने लगे और अपने गाँव जाकर लगभग 20, 25 की संख्या मे लाठी डंडे और अन्य औजारों के साथ ग्राम बिटकुली आकर जमकर उत्पात मचाया और प्रार्थी के घर जमकर तोड़फोड़ की और घर के सदस्यों को लहुलुहान कर दहशत पैदा कर दिया.

जिसमें एक की हालत गंभीर है.इस घटना से पीड़ित पक्ष के साथ ही गाँव वालों मे दहशत पैदा हो गया था और ग्रामीणजन ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की थी जिस पर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

वही बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. लोगों के बीच इन गुंडागर्दी करने वालो की व्याप्त दहशत को कम करने कोतवाली पुलिस ने ग्राम बिटकुली सुढे़ला खटियापाटी मे इनकी बारात निकाली और जमकर क्लास ली. इस दौरान आरोपी गाँव वालो के बीच कहते दिखे गुंडागर्दी करना पाप है पुलिस वाला बाप है और पिछवाड़ा लाल करता है.

Also read : https://jandhara24.com/web-stories/super-store-khesari-lal/
थाना सिटी कोतवाली में इन आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 621/2022 धारा 307,427,456,294,506,34,147,147 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज है वहीं आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
नाम आरोपीगण–
01. जनी भारद्वाज पिता फागूराम भारद्वाज उम्र 26 साल साकिन सुढेली थाना सिटी कोतवाली
02. देवनारायण साहू पिता महेन्द्र साहू उम्र 22 साल साकिन खटियापाटी थाना सिटी कोतवाली
03. हरिकिशन यादव पिता मुकुंदा यादव उम्र 21 साल साकिन सुढेली थाना सिटी कोतवाली

मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि ग्राम बिटकुली निवासी प्रार्थी रामकुमार साहू थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाक 31.07.2022 को रात करीबन 10.30 बजे प्रार्थी और परिवार खाना खाकर घर में सो गये थे । उसी समय योगेश सेन, जनीराम और उसके अन्य साथीयो द्वारा मारपीट किये हैं।

वाहनो को तोड़फोड़ किए जिससे उन्हे भी चोटे आयी हैं । प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना क्रम मे घायलो का डाक्टरी मुलाहिजा पर घायलों को धारदार हथियार से मार्मिक अंगों पर कई जगहों पर एवं गंभीर चोटें आई है। आहत रामचंद साहू अभी भी अस्पताल मे भर्ती है।

घटना रामकुमार के मकान का है । सामने लोहे के दरवाजे से आरोपीगण भीड के साथ घुसकर हिंसा किये हैं ट्रेक्टर, क्लूजर(तुफान), स्कार्पियो, स्कूटी, मोटर सायकल को तोडकर एवं खिडकी दरवाजे को तोडकर घर अंदर मे लोगो पर जानलेवा हमला कर हत्या का प्रयास किये है।

Balodabazar Chhattisgarh : कोतवाली पुलिस ने दहशत फैलाने वालों युवाओं की गाँव मे निकाली बारात पुलिस को मिली वाहवाही
Balodabazar Chhattisgarh : कोतवाली पुलिस ने दहशत फैलाने वालों युवाओं की गाँव मे निकाली बारात पुलिस को मिली वाहवाही

विवेचना के दौरान गवाहो ने बताया कि घर के सामने भोला वगैरह से गाडी रफ चलाने की बात से आरोपी योगेश सेन से विवाद हुआ था उसी बात का बदला लेने योगेश सेन, हरिकिशन यादव, जनी भारद्वाज, देवनारायण एवं अन्य के साथ मिलकर पूरी तैयारी के साथ खतरनाक हथियार लेकर 15-20 लोगों के साथ जबरन घर घूसकर प्राणघातक हमला किये।

कई गवाहों ने मकान के आखरी कमरे मे घुसकर दरवाजा बंद कर जान बचाये है। यदि दरवाजा बंद नहीं किया गया होता तो आरोपीगण इन लोगों की हत्या भी कर देते।

Balodabazar Chhattisgarh : कोतवाली पुलिस ने दहशत फैलाने वालों युवाओं की गाँव मे निकाली बारात पुलिस को मिली वाहवाही
Balodabazar Chhattisgarh : कोतवाली पुलिस ने दहशत फैलाने वालों युवाओं की गाँव मे निकाली बारात पुलिस को मिली वाहवाही

विवेचना के दौरान कथन के आधार पर आरोपी जनीराम भारद्वाज, देवनारायण साहू, हरिकिशन यादव का मेमोरण्डम कथन के आधार पर मेमोरण्डम निशानदेही पर धारदार तलवार, लोहे का राड, बांस का डण्डा को जप्त किया गया है।

अन्य आरोपी फरार हैं जिनका हर संभव पता तलाश जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही में कोतवाली निरीक्षक यदुमणी सिदार सउनि मेघनाथ बंजारे, प्रआर. राकेश ठाकुर, तथा थाना सिटी कोतवाली के समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Balodabazar Chhattisgarh : कोतवाली पुलिस ने दहशत फैलाने वालों युवाओं की गाँव मे निकाली बारात पुलिस को मिली वाहवाही
Balodabazar Chhattisgarh : कोतवाली पुलिस ने दहशत फैलाने वालों युवाओं की गाँव मे निकाली बारात पुलिस को मिली वाहवाही

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU