Balodabazar : जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का सफल आयोजन

Balodabazar : जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का सफल आयोजन

बलौदाबाजार

 Balodabazar : राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस २०२२ के जिला स्तरीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम ) , बलौदा बाजार में किया गया .इस प्रतियोगिता में जिले के कई विद्यालयों की सहभागिता रही

 Balodabazar :कार्यक्रम का सुभारम्भ सरस्वती माता की वंदना के साथ हुआ .प्रतियोगिता में अथिति के रूप में सेजेज(अंग्रेजी माध्यम ) , बलौदा बाजार की प्राचार्या  ऋतु शुक्ला , जिला समन्वयक

रामावतार वर्मा एवं निर्णायक के रूप में  कौशिक मुनि त्रिपाठी मोहनलाल भरद्वाज ,  दिलीप कुमार बन्दे एवं सुश्री मल्लिका वर्मन की उपस्थिति रही . प्रतियोगिता का सञ्चालन कौशिक मुनि त्रिपाठी , व्याख्याता , शासकीय उच्चतर

माध्यमिक विद्यालय ,चांपा , ने किया .प्रतियोगिता प्रारम्भ के पूर्व ही जिला समन्वयक रामावतार वर्मा द्वारा प्रतियोजिता के सम्बन्ध में आवश्यक गाइड लाइन प्रस्तुत की गयी साथ ही साथ प्राचार्या ऋतु शुक्ला द्वारा प्रतिभागियों में उत्साह वर्धन किया

गया .प्रतियोगिता में सीनियर समूह से प्रथम स्थान रूपशिखा साहू ,सेजेज , बलौदा बाजार , द्वितीय स्थान भास्कर वर्मा , सेजेज , बलौदा बाजार , तृतीय स्थान , हिमांचल सेन , शासकीय उच्च माध्य विद्या चांपा , बलौदा बाजार ने प्राप्त किया .

जूनियर समूह से प्रथम स्थान आभा चंद्राकर , सेजेज ,बलौदा बाजार , द्वितीय स्थान सोनल वर्मा , गुरुकुल हायर सेकेंडरी स्कूल ,बलौदा बाजार ने प्राप्त किया .

सही विजेताओं को शील्ड प्रदान किया गया .इन सभी विजेताओं का चयन राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञानं कांग्रेस २०२२ के लिए हुआ है .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU