Balodabazar : आत्मनिर्भरता की पहचान है सी-मार्ट महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा उत्पादों की प्रशंसा – उमेश पटेल

Balodabazar : आत्मनिर्भरता की पहचान है सी-मार्ट महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा उत्पादों की प्रशंसा – उमेश पटेल

बलौदाबाजार हेमन्त मिश्रा

Balodabazar :केबिनेट एवं जिला प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने जिला मुख्यालय के बजरंग चौक स्थित बुनियादी स्कूल परिसर में स्थित सी-मार्ट का छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा एवं फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होनें सी-मार्ट में विक्रय के लिए रखें गए

Balodabazar : उत्पादों को देखकर प्रशंसा की। उन्होनें कहा कि आने वाले समय में यह सी-मार्ट आत्मनिर्भरता की पहचान बनकर उभरेगा। उनसे महिला स्वसहायता समूहों की महिला सदस्यों की आमदनी में निश्चित रूप से बढ़ोतरी होगी।

Also read  :https://jandhara24.com/news/117841/the-bear-and-the-young-man-died-after-being-hit-by-a-current-wire-laid-in-the-field/

इस दौरान संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ चन्द्रदेव राय, अध्यक्ष कृषक कल्याण परिषद सुरेंद्र शर्मा,पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा,पूर्व विधायक जनकराम वर्मा, जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर,डीएमएफ

सदस्य सुनील महेश्वरी,कलेक्टर रजत बंसल,वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक दीपक झा सहित अन्य स्थानीय एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Also read  :Nasa Dart Mission Completed : नासा ने डार्ट मिशन पूरा कर बदल दिया इतिहास, अब पृथ्वी को नहीं कोई खतरा…पढ़िये पूरी खबर

सी मार्ट लगभग 6 हजार वर्ग फुट में बने इस शॉप में सुबह से लेकर शाम तक उपयोग होने वाली दैनिक दिनचर्या की एफएमजीसी समान उपलब्ध रहेगी। जिसमें हल्दी, मिर्च,पापड़,चिप्स,बड़ी,आचार, मिस्चर,फिनाइल, हैंडवॉश, वसिंग

पाउडर,अगरबत्ती,धूप,दोना पत्तल, झाड़ू एवं मिट्टी के बर्तन उपलब्ध रहेंगे। उक्त उत्पाद जिले के विभिन्न गौठान में स्थित आजीविका सेंटर में कार्य करनें वाली महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा तैयार किए गए है। इसी के साथ ही सी मार्ट में वन

विभाग के मशहूर ब्रांड छत्तीसगढ़ हर्बल के भी विभिन्न उत्पाद विक्रय हेतु उपलब्ध होंगे।नउक्त दुकान अभी सुबह 9 बजें से लेकर रात 8 बजे तक खुला रहेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU