Baloda Bazaar Latest News : बलौदाबाजार हिंसक घटनाओं में आठ लीडर्स के साथ 132 गिरफ्तार तीन नाबालिक शामिल कार्यवाही जारी

Baloda Bazaar Latest News :

Baloda Bazaar Latest News :  बलौदाबाजार हिंसक घटनाओं में आठ लीडर्स के साथ 132 गिरफ्तार तीन नाबालिक शामिल कार्यवाही जारी

 

Baloda Bazaar Latest News :  बलौदाबाजार !  बलौदाबाजार में 10 जुन को हुई हिंसक घटनाओं तोड़फोड़ आगजनी मामले में पुलिस लगातार कार्यवाही जारी रखी है और अभी तक पुलिस ने 132 लोगों पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है जिसमें इस घटना को दिशा निर्देश देने वाले युवाओं को भड़काने वाले आठ लीडर्स के साथ तीन नाबालिक भी शामिल हैं।

Academic session 2024-25 : 35 हजार सीटों में दाखिले के लिए होगा पंजीयन, आइये पढ़े पूरी खबर
सूत्रों की माने तो भीम आर्मी के संभागाध्यव जीवराखन बांधे, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सोनवानी सहित आठ लीडर है जिन्हें पुलिस ने धरदबोचा है। वही पुलिस की एक्सपर्ट टीम लगातार सीसीटीवी फुटेज, सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम सहित विभिन्न आधुनिक सेलफोन, वाट्सएप ग्रुप का अध्ययन कर इस पूरी घटना को खंगालने में लगी है ताकि इस तरह की घटना की दुबारा पुनरावृत्ति न हो और इस घटना में शामिल आरोपियों को न्यायालय सजा दे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU