Balod Police बच्चा चोरी की अफवाहों पर बालोद पुलिस अलर्ट, पुलिस की अपील-शक में न करें किसी की पिटाई

Balod breaking

Balod Police अफवाह फैलाने वालों पर रखी जा रही पैनी नजर

Balod Police बालोद। विगत दिनों 1-2 जिलों में बच्चा चोरी के शक की बुनियाद पर लोगों की पिटाई के मामले सामने आए है और फेक विडियों भी वायरल किए जा रहे है। पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र यादव ने नागरिकों से अपील कर कहा है कि बच्चा चोरी की अफवाहों पर कत्तई ध्यान न दें और ना ही किसी असहाय व्यक्ति के साथ मारपीट करें। यदि किसी व्यक्ति पर संदेह हो तो पुलिस को सूचित करें। कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं इंटरनेट मीडिया पर कोई भी किसी प्रकार की अफवाह न फैलाए।

हाथ में न लें कानून

Balod Police अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने बच्चा चोरी की फैल रही अफवाहों के सम्बन्ध में लोगो से अपील किया है कि दिगर जिले में बच्चा चोरी की अफवाह पर किसी व्यक्ति की पिटाई की गई। पुलिस इस बात को लेकर सतर्क दृष्टि बनाये हुए है, सभी से अनुरोध है कि बच्चा चोरी के शक में किसी महिला, पुरुष के साथ मारपीट, हिंसा न की जाए। कानून स्वयं आपने हाथ में न लें। इस सम्बंध में पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

समस्या पर पुलिस को दें सूचना।

Balod Police पुलिस द्वारा कहा गया है कि ऐसी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही उन्हें प्रसारित करें। बल्कि किसी भी तरह की समस्या होने पर उसी समय संबंधित थाना-चौकी प्रभारी अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम बालोद को सूचना दें। ताकि पुलिस के स्तर से पूरी छानबीन, पूछताछ कर स्थिति के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU