Balgangadhar Tilak : मुख्यमंत्री ने बालगंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर किया नमन
Balgangadhar Tilak : रायपुर, 01 अगस्त 2022

CM भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रखर चिंतक एवं प्रमुख समाज सुधारक बालगंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
Also read :Data Entry Operator : बिजली कंपनी में डाटा एंट्री आपरेटर के 400 पदों पर निकली भर्ती।
CM ने कहा कि तिलक ने सबसे पहले पूर्ण स्वराज की मांग उठाई। उन्होेंने ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है‘ का प्रेरणादायक उद्घोष किया। इससे जन-जन में देश की स्वतंत्रता के प्रति जागरूकता का संचार हुआ।

Also read :AC EXPLODES IN CHENNAI : Ac चलाकर सो रहा था युवक अचानक हो गई मौत, जली हुई मिली लाश…पढ़िये पूरी खबर
जनता को देश प्रेम एवं अन्याय के विरूद्ध संगठित करने के लिए उन्होंने सार्वजनिक गणेश उत्सव और शिवाजी उत्सव की शुरूआत की। देश के स्वतंत्रता आंदोलन में उनका यह योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।