(Balaji Temple) 22वें स्थापना दिवस पर बालाजी टेम्पल में किया जायेगा विशेष पूजा अर्चना

(Balaji Temple)

(Balaji Temple) 22वें स्थापना दिवस पर बालाजी टेम्पल में किया जायेगा विशेष पूजा अर्चना

 

(Balaji Temple) जगदलपुर। बालाजी टेम्पल कमेटी व आंध्रा एसोसिएशन द्वारा 22वें स्थापना दिवस की पांच दिवसीय कार्यक्रम के संदर्भ में आज स्थानीय टेंपल कमेटी द्वारा जानकारी दी गई।

(Balaji Temple) उन्होंने बताया कि 31 जनवरी से 4 फरवरी तक सुबह छः बजे से शाम सात बजे तक विशेष पूजा अर्चना किया जायेगा । 31 जनवरी को शोभा यात्रा, 1 फरवरी को महाअभिषेक व श्रीनिवास कल्याणम, 2 फरवरी सत्यनारायण स्वामी जी की कथा, 3 फरवरी को महिलाओं के लिए कुमकुम पूजा व 4 फरवरी महाआरती व महाभंडारा होगा।

(Balaji Temple) इस दौरान उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार के धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे जिसमें प्रमुख रूप से विशाखापत्तनम की डांडिया व बच्चों की भक्तिमय प्रस्तुती होगी तो सीमांध्र के रसोईयों द्वारा भंडारा की रसोई तैयार किया जायेगा।

इस दौरान अध्यक्ष जयंत नायडु, सचिव सुब्बाराव, बालाजी ट्रस्ट से भानुजी राव, रविभूषण राव, वासूदेव राव व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU