Bailadila Iron बीआईओएम बचेली काम्प्लेक्स में विश्व पर्यावरण दिवस हर्षोउल्लास सम्पन्न

Bailadila Iron

दुर्जन सिंह

Bailadila Iron बीआईओएम बचेली काम्प्लेक्स में विश्व पर्यावरण दिवस हर्षोउल्लास सम्पन्न

Bailadila Iron बचेली- बैलाडीला आयरन और माइन बचेली काम्प्लेक्स में दिनांक 5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस हर्षोउल्लास सम्पन्न हुआ। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की ओर से इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस हेतु घोषित किए गए एवं भारत सरकार के द्वारा मिशन लाइफ पर आधारित थीम “प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान” का प्रचार-प्रसार करने के लिए परियोजना के पर्यावरण विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जैसा कि पर्यावरण जागरुकता संबंधी प्रतिज्ञा, सेल्फी विथ प्रकृति, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिता, साइकल रैली स्वच्छता अभियान इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए गए।

समारोह की शुरुआत दिनांक 1-8-2023 को सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण जागरूकता संबंधी प्रतिज्ञा दिलवाकर की गई। दिनांक 5-6-2023 को  बी वेन्केटवले, मुख्य महाप्रबंधक के मुख्य आतिथ्य  संजय बासु महाप्रबंधक  विजय भास्कर महाप्रबंधक (सामाग्री)  सुब्रहमण महा प्रबंध (खनन)  प्रदीप मौरसिया महा प्रबंधक (एम एण्ड एस) सभी विभागाध्यक्ष  देवाशीष पॉल पक्ष (एमएमडब्ल्यू)  आशीष यादव सचिव (एमएमडब्ल्यू)  एम आर पारसा एसकेएमएस)  नारायण मण्डल कार्यकारणी (एसएमएस) अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पुरस्कार विजेताओं की उपस्थिति में समापन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में प्लास्टिक प्रदूषण समाधान के एक भाग के रूप में मुख्य महाप्रबंधक के करकमलों से सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन के पदाधिकारियों को जूट बैग का वितरण किया गया।

Kasdol Assembly : कसडोल विधानसभा में प्रेसवार्ता लेकर सह प्रभारी नितिन नबिन ने केंद्र सरकार के तारीफ में कसीदे पढ़े

इस अवसर पर पर्यावरण जागरुकता हेतु पर्यावरण बचेली” नामक फेसबुक पेज का भी मुख्य महाप्रबंधक के करकमलों से उद्घाटन एवं “इको माइनर टॉक’ नामक पत्रिका का विमोचन सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य महाप्रबंधक एवं अन्य विभागाध्यक्षों के करकमलों से पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण, सुरक्षा एवं पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष श्री एस एन सिंह के मार्गदर्शन में श्री मोहतसिम मलिक कुरैशी, सहायक महाप्रबंधक (खनन) द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री अंशुमान त्रिपाठी, सहायक महाप्रबंधक (पर्यावरण) द्वारा किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU