Baikunthpur Korea News : नए वनाधिकार पत्रकधारी हितग्राहियों की भूमि पर प्राथमिकता से बनाए जल संरक्षण संरचनाएं – सीइओ

Baikunthpur Korea News : नए वनाधिकार पत्रकधारी हितग्राहियों की भूमि पर प्राथमिकता से बनाए जल संरक्षण संरचनाएं - सीइओ

Baikunthpur Korea News : नए वनाधिकार पत्रकधारी हितग्राहियों की भूमि पर प्राथमिकता से बनाए जल संरक्षण संरचनाएं – सीइओ

कार्यालय जिला पंचायत कोरिया
जिला पंचायत सीइओ कुणाल दुदावत ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु दिए आवश्यक निर्देश

Baikunthpur Korea News : बैकुण्ठपुर दिनांक 2/08/22 – कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा के निर्देशन में अभियान चलाकर विगत माह में 2 हजार से ज्यादा नए वनाधिकार पत्र बांटे गए हैं,

Baikunthpur Korea News : नए वनाधिकार पत्रकधारी हितग्राहियों की भूमि पर प्राथमिकता से बनाए जल संरक्षण संरचनाएं - सीइओ
Baikunthpur Korea News : नए वनाधिकार पत्रकधारी हितग्राहियों की भूमि पर प्राथमिकता से बनाए जल संरक्षण संरचनाएं – सीइओ

Also read : Big Action Of CBI : एक साथ 16 जगह Raid, रेलवे के 3 अफसरों सहित 6 गिरफ्तार…जानिए मामला

इन हितग्राहियों की भूमि पर प्राथमिकता के आधार पर महात्मा गांधी नरेगा के तहत जलसंचय की सरंचनाएं बनाई जाएंगी जिससे आने वाले समय में इन सभी हितग्राहियों को सिंचाई के लिए जल की उपलब्धता हो सके।

Baikunthpur Korea News : नए वनाधिकार पत्रकधारी हितग्राहियों की भूमि पर प्राथमिकता से बनाए जल संरक्षण संरचनाएं - सीइओ
Baikunthpur Korea News : नए वनाधिकार पत्रकधारी हितग्राहियों की भूमि पर प्राथमिकता से बनाए जल संरक्षण संरचनाएं – सीइओ

इसके लिए सभी तकनीकी सहायक आगामी एक पखवाड़े में कार्य प्रस्ताव बनाकर जिला पंचायत में प्रस्तुत करंे।

साथ ही नए नरवा डीपीआर बनाते समय क्षेत्र का भ्रमण करें तथा उपयोगिता के अनुसार ही कार्यों का चयन करते हुए प्राक्क्लन तैयार करें।

Baikunthpur Korea News : नए वनाधिकार पत्रकधारी हितग्राहियों की भूमि पर प्राथमिकता से बनाए जल संरक्षण संरचनाएं - सीइओ
Baikunthpur Korea News : नए वनाधिकार पत्रकधारी हितग्राहियों की भूमि पर प्राथमिकता से बनाए जल संरक्षण संरचनाएं – सीइओ

उक्ताशय के निर्देश सीइओ कुणाल दुदावत ने जिला पंचायत के मंथन कक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए।

सोमवार को जिला पंचायत मंथन कक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

Also read : https://jandhara24.com/news/109022/corona-clouds-are-hovering-in-chhattisgarh-so-many-cases-have-come-to-the-fore/

इस बैठक में कार्यपालन अभियंता एवं सभी एसडीओ आरइएस, पांचो जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, तकनीकी सहायक एवं कृषि,

पशुपालन, कृषि विज्ञान केंद्र, वन विभाग, मछली पालन विभाग, रेशम तथा उद्यान सहित सभी मनरेगा निर्माण एजेंसियों के विभाग प्रमुख उपस्थित हुए।

Baikunthpur Korea News : नए वनाधिकार पत्रकधारी हितग्राहियों की भूमि पर प्राथमिकता से बनाए जल संरक्षण संरचनाएं - सीइओ
Baikunthpur Korea News : नए वनाधिकार पत्रकधारी हितग्राहियों की भूमि पर प्राथमिकता से बनाए जल संरक्षण संरचनाएं – सीइओ

बैठक को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सीइओ ने कहा कि पौधारोपण के तहत स्वीकृत पथ पौधारोपण, नर्सरी तैयारी, ब्लाक प्लांटेषन जैसे सभी कार्यों को आगामी 15 अगस्त तक पूर्ण कराएं। गौठानों में गोबर खरीदी प्रतिदिन कराते हुए वर्मी

कंपोस्ट निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए उन्होने कहा कि सुपर कंपोस्ट का उठाव आगामी एक सप्ताह में पूरा कराएं। जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपाल अधिकारियों को निर्देषित करते हुए उन्होने कहा कि बाड़ी विकास के लिए

हितग्राहियों का चयन करते हुए जल की उपलब्धता वाले गौठानों में उद्यान विभाग के समन्वय से सब्जी उत्पादन कार्य कराया जाए। ग्राम पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य में तेजी लाने के लिए उन्होंने जल्द से जल्द समूहों का चयन कर

ग्राम पंचायतों में कचरा प्रबंधन कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं में सहमति से प्रस्ताव पारित करते हुए कचरा प्रबंधन कार्य के लिए उपभोक्ता शुल्क भी तय करें जिससे कार्य करने वाली महिलाओं को वेतन आदि का

समय पर भुगतान भी हो सके। जिला पंचायत सीइओ ने महात्मा गांधी नरेगा के तहत बनाए गए वन धन केंद्र को एक सप्ताह में वन विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देषित करते हुए

दुदावत ने कहा कि नहरों की मरम्मत के प्रस्ताव अधिकाधिक संख्या में प्रस्तुत करें ताकि जल का बेहतर प्रबंधन कर नहर के अंतिम छोर तक सिंचाई सुविधाओं का विस्तार किया जा सके। गौठानों में बने बहुगतिविधि केद्रों को व्यवस्थित संचालन

के लिए आजीविका मिषन के अधिकारियों को निर्देषित करते हुए जिला पंचायत सीइओ ने कहा कि प्रत्येक समूह एक निश्चित आय प्राप्त कर सके इस तरह से रोजगारमूलक गतिविधियों का क्रियान्वयन सुनिष्चित करें। गौठानों के अतिरिक्त

जिले के सभी तालाबों में मछली पालन को स्थानीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए उन्होनें सभी मत्स्य निरीक्षकों को एक सप्ताह में दौरा कर विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देष दिए। सोख्ता गढढों के साथ ही कचरा प्रबंधन के लिए बनने वाली टंकी का

निर्माण कार्य आगामी एक पखवाड़े में अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देष दिए। लेबर बजट के अनुरूप मानव दिवस अर्जित करने के लिए निर्धारित लक्ष्य अनुसार कार्य स्वीकृति के प्रस्ताव एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देष देते हुए जिला

पंचायत सीइओ ने कहा कि अधिकांश स्थानों पर कम वर्षा की स्थिति देखते हुए जहां भी कार्य की मांग हो वहां तत्काल

रोजगार उपलब्ध कराएं। मस्टररोल का समय पर एमआईएस करने के निर्देष देते हुए उन्होने कहा कि सभी एजेंसियां भी अपने मजदूरों का समय पर मजदूरी भुगतान की व्यवस्था सुनिष्चित करें।
संलग्न – फोटो 3 मीटिंग।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU