Baikunthpur : प्लेसमेंट कर्मचारियों एवं स्वच्छता दीदीयो के लिय रैनकोट व सुरक्षा जैकेट वितरित करने की मांग

Baikunthpur :

Baikunthpur : नगर पालिका प्लेसमेंट कर्मचारियों एवं स्वच्छता दीदीयो के लिय रैनकोट व सुरक्षा जैकेट वितरित करने नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने की है मांग

Baikunthpur : बैकुंठपुर ! नगर पालिका कार्यालय व सफाई विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को सुरक्षा किट प्रदान नही किया गया है बरसात शुरू हो गई है नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर कर्मचारियों को रैनकोट व सुरक्षा जैकेट वितरित जाने कब होगा बैकुंठपुर नगर पालिका शहर को स्वच्छ रखने में उनकी अहम भूमिका रहती है।

नगर पालिका कार्यालय व सफाई विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने इन कर्मचारियों को रैनकोट, सुरक्षा जैकेट व सफाई कामगारों को हैंड ग्लब्स (दस्ताने) व मास्क सामग्री सफाई विद्युत व जल विभाग में कार्य कर रहे कर्मचारियों के, हैण्ड ग्लब्स व मास्क सहित सुरक्षा जैकेट वितरण जरूरी है नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने कहा कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता है।

 

Baikunthpur : वर्षाकाल में सफाई कर्मचारी भीगते हुए अपना कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को बारिश से बचाव के लिए रेनकोट से बारिश के वक्त भी सफाई व्यवस्था नहीं रुकेगी। हर सफाई कर्मी समय से अपनी ड्यूटी पर पहुंच अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकेगा।

Lovers and lovers got caught by the police : अपहरण एवं फिरौती की मांग की घटना का पर्दाफाश,देखिये VIDEO

बारिश में सफाई कार्य में काफी दिक्कत होती है। बारिश आने पर उनको भीगते हुए काम करना पड़ता है। अब रेनकोट पहनकर सफाई कर्मी अपना काम कर सकेंगे। नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह नै कहा कि नगर पालिका में कार्य कर रहे कर्मियों के लिए जरूरी सुविधाएं होगी उसे मुहैया करने की मांग नगर पालिका परिषद से की है सफाई कर्मचारियों की रेनकोट के अलावा छाता, जूते और टॉर्च भी दी जाऐ ताकि रात में भी उनका काम करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े।वर्तमान में नगर पालिका परिषद के अंतर्गत कार्य करने वाले कर्मचारि डोर टू डोर महिलाओं की संख्या कुल 60 औऱ प्लेसमेंट पुरुषों 115 कर्मचारी लगभग शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU