Baikunthpur विधायक ने किया 5 बडे़ पुल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन

Baikunthpur

Baikunthpur बैकुंठपुर (कोरिया) । संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव ने 1536.7 लाख के 5 बडे़ पुल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

ग्राम सारा और ग्राम तरगवां मेें आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमति सिंहदेव ने कहा कि क्षेत्र की बहुप्रतिक्षित मांग आज पूरी हो रही है। पुल के निर्माण से आमजन के आवागमन में राहत मिलेगी और दूरी भी कम हो जाएगी।

उन्होने कहा कि बीते 4 वर्षो में क्षेत्र में लगभग ग्रामीण सड़कों का जाल बिछ गया हैं, इन पुलों के निर्माण से क्षेत्र वासियों को सुविधा मिलेगी। कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने कोरिया को विकास कार्र्याे में कोई कमी नहीं होने दी है, हाल ही में बैकुंठपुर के गेज नदी पर रियासतकालिन पुल के बगल से नवीन पुल का निर्माण शुरू हो गया है। जिसके निर्माण से संकरे पुल को और चोड़ा हो जाने से लोगों को राहत मिलेगी।

5 बड़े पुल का निर्माण

SECL Family : एसईसीएल परिवार की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हार्दिक अभिनंदन

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1536.7 लाख के 5 पुलों के निर्माण का भूमिपूजन किया गया। जिसमें नगर से सलका मार्ग पर दो पुल, बैकुंठपुर जूनापारा कुडेली मार्ग पर एक पुल और खाड़ा रनई मार्ग पर दो पुल का निर्माण होगा। सभी सड़के पीएमजीएसवाय की है, जहां इन पुलों का निर्माण होना है, भूमिपूजन के बाद पुल का फाउंडेशन की खुदाई शुरू हो गयी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU