Bad things about britain ब्रिटेन से बिगड़ती बात

Bad things about britain

Bad things about britain ब्रिटेन से बिगड़ती बात

Bad things about britain ब्रिटेन से बिगड़ती बात हाल तक तो ब्रिटेन जाने वाले भारतीय नागरिकों को लेकर ब्रिटिश सरकार की चिंता कभी सुनने में नहीं आई। इसी बीच पहले कनाडा और फिर अमेरिका ने भारत आने वाले अपने नागरिकों के लिए विशेष सुरक्षा संबंधी परामर्श जारी कर मामला संगीन बना दिया है।

Bad things about britain ब्रिटेन से बिगड़ती बातभारत और ब्रिटेन के संबंध अचानक बिगड़ते नजर आने लगे हैं। अभी कुछ महीने पहले तक दोनों देश नई बनती वैश्विक परिस्थितियों के बीच एक दूसरे को अपने लिए अवसर के रूप में देख रहे थे। लेकिन पिछले तीन दिन में कई ऐसी बातें सामने आई हैं, उनसे साफ है कि बीच में कहीं एक बड़ी अड़चन आ गई है।

Bad things about britain ब्रिटेन से बिगड़ती बात पहले खबर आई कि ब्रिटेन की नई गृह मंत्री ने भारत से ब्रिटेन जाने वाले लोगों में वीजा खत्म होने के बाद भी वहां रुकने की बढ़ी प्रवृत्ति की चर्चा की। उन्होंने इसे भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते के लिए चल रही बातचीत से जोड़ा।

Bad things about britain ब्रिटेन से बिगड़ती बातकहा कि वीजा उल्लंघन की घटनाओं से इस वार्ता में दिक्कत आएगी, क्योंकि भारत ने अपने नागरिकों के लिए वीजा कोटा बढ़ाने की मांग इस वार्ता में रखी है। उसके एक दिन बाद ही ब्रिटेन ने कह दिया कि उसे मुक्त व्यापार समझौते की गुणवत्ता की चिंता है, ना कि इस बात की कि इसे कितनी तेजी से संपन्न किया जाए।

Bad things about britain इस तरह पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का ये एलान अब बेमतलब हो गया है कि दिवाली तक यह समझौता हो जाएगा। इसके साथ ही अब यह खबर आई है कि भारत ने छुट्टी मनाने यहां आने वाले ब्रिटिश नागरिकों को वीजा देने की प्रक्रिया सख्त बना दी है। इससे हजारों सैलानियों का कार्यक्रम ठहर गया है। तो विचारणणीय है कि अड़चन कहां पड़ी?

क्या लीस्टर की घटनाओं का परिणाम है, जहां हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं और उनके बीच भारत सरकार ने हिंदुओं का पक्ष लिया था? आखिर अभी हाल तक तो ब्रिटेन जाने वाले भारतीय नागरिकों को लेकर ब्रिटिश सरकार की चिंता कभी सुनने में नहीं आई।

इसी बीच पहले कनाडा और फिर अमेरिका ने भारत आने वाले अपने नागरिकों के लिए विशेष सुरक्षा संबंधी परामर्श जारी कर इस पूरे प्रकरण को संगीन बना दिया है। अमेरिका ने तो अपने नागरिकों को भारत में बढ़ते ‘अपराध और आतंकवाद’ को लेकर आगाह किया है। तो यह गहरे आत्म-निरीक्षण का विषय है कि आखिर भारत की छवि दुनिया में क्यों नकारात्मक हो रही है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU