Backward class society कांकेर में पहली बार मांगो को लेकर आवाज बुलंद कर रहे सर्व पिछड़ा वर्ग समाज

Backward class society

Backward class society कांकेर में पहली बार मांगो को लेकर आवाज बुलंद कर रहे सर्व पिछड़ा वर्ग समाज

Backward class society चारामा। कांकेर सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के द्वारा कांकेर जिला मुख्यालय में अपनी मांगो को लेकर अधिकार रैली का आयोजन किया गया। कांकेर में पहली बार पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोग अपनी मांगो को लेकर आवाज उठा रहे हैं। सर्व पिछड़ा वर्ग समुदाय ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकाली।

इस दौरान कांकेर में राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा। कांकेर में बस्तर संभाग के अलावा बालोद,धमतरी, मानपुर, मोहला से हजारों पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोग इकट्ठा हुए। चारामा विकासखंड के हर गांव शहर के लोग इस रैली में पहुंचे थे। कांकेर नरहरदेव देव मैदान से कलेक्टर कार्यालय तक विशाल रैली निकाली गई। इस दौरान पिछड़ा वर्ग समुदाय का जन सैलाब उमड़ पड़ा।

Backward class society  सर्व पिछड़ा वर्ग समुदाय की मांग है कि राज्य पिछड़ा वर्ग के 52 प्रतिशत आबादी के आधार पर 26 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने,पिछड़ा वर्ग को पांचवी अनुसूची में शामिल किए जाने और पिछड़ा वर्ग बहुलता वाले ग्राम पंचायतों में पिछड़ा वर्ग के सरपंच समेत अन्य पद आरक्षित करने , छत्तीसगढ़ व केंद्र सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षा से लेकर कालेज की पढ़ाई के लिए संचालित सभी आश्रम के छात्रावास में पिछड़ा वर्ग छात्र छात्राओं के लिए आरक्षण और छात्रवृत्ति एक समान किए जाने ,पिछड़ा वर्ग परंपरागत वनवासियों को वनाधिकार मान्यता पत्र जो वर्तमान में लंबित है, उसे तत्काल प्रदान किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया गया।

Backward class society  इस लड़ाई को मांग पूरी होने तक लड़ने की बात पदाधिकारियों ने की। रैली के माध्यम से सभी जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों के लिए मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन पत्र सौंपा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU