Bacheli Police बचेली पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

 Bacheli Police

Bacheli Police बचेली पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Bacheli Police दंतेवाड़ा !   प्रार्थिया ने थाना उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि पड़ोस के रहने वाले भूषण कुमार वर्ष 2021 में प्रार्थिया के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया था, जिसके संबंध में थाना बचेली में पूर्व अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी भूषण कुमार को जेल भेजा गया था। जिसके संबंध में कोर्ट में पेशी चल रही थी पेशी के दौरान प्रार्थिया का मुलाकात आरोपी भूषण से होने से आरोपी द्वारा प्रार्थिया को केश वापस ले लो, मुझे जेल से बाहर निकालो मैं तुमझे शांदी करूंगा अब धोखा नही दूंगा कहने पर प्रार्थिया उसकी बातो में आकर कोर्ट में समझौता कर ली थी।

Bacheli Police आरोपी भूषण सितम्बर 2021 में जेल से छूटकर वापस आया और प्रार्थिया को 25 नवम्बर 2021 में मिला तब प्रार्थिया बोली की शादी कब करोगे तब उसने विश्वास दिलाया की बहुत जल्दी शादी कर लेगे कहकर प्रार्थिया को अपने साथ अपने घर लेकर गया शादी का विश्वास दिलाकर प्रार्थिया के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा जब प्रार्थिया गर्भवती हो गयी और गर्भ ठहरने की बात को प्रार्थिया ने आरोपी को बतायी तो आरोपी प्रार्थिया से बातचीत व संपर्क करना बंद कर दिया।

Bacheli Police आरोपी भूषण द्वारा शादी का प्रलोभन देकर प्रार्थिया के साथ शारीरिक संबंध बनाकर गर्भवती कर दिया अब शादी करने से इंकार करने के संबंध में प्रार्थिया के लिखित आवेदन पर थाना बचेली में अपराध क्रमांक 02/2023 धारा 376(2)(ढ) भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Bacheli Police महिला संबंधित अपराध होने से थाना प्रभारी द्वारा  पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ तिवारी के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये आरोपी की गिर0 कर त्वरित कार्यवाही करने दिशा निर्देश दिया गया, निर्देशानुसार थाना प्रभारी बचेली निरीक्षक गोविन्द यादव के नेतृत्व में थाना स्टाफ आरोपी भूषण की पता तलाश किया जा रहा था कि आज दिनांक मुखबीर द्वारा आरोपी सकुनत पर होने की सूचना पर दबिश देकर उसके सकुनत से आरोपी भूषण कुमार पिता अजीत कुमार उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 17 पुराना मार्केट बचेली को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में रखने न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोविंद यादव के नेतृत्व सउनि. ज्योति बंजारे, प्र.आरक्षक मेहतुराम कोर्राम, म. प्रधान आर. संतोषी ध्रुव, आरक्षक रामप्रसाद कश्यप, हीरा कुमार रात्रे एवं म.आरक्षक उषा सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU